Credit Cards

नए ऑल टाइम पर सोना, MCX पर कीमतें ₹119000 प्रति 10 ग्राम के पार; ग्लोबल कीमतों ने भी छुआ नया पीक

अमेरिकी सरकार के कामकाज ठप होने के बाद निवेशकों की ओर से सेफ एसेट के तौर पर सोने की डिमांड और बढ़ी है। वैश्विक कीमत ने भी नया ऑल टाइम हाई क्रिएट किया है। अमेरिका से कमजोर श्रम आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बल दिया

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 12:32 PM
Story continues below Advertisement
MCX पर फरवरी में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स में लगातार 5वें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही

सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। 1 अक्टूबर को यह नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुकी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 535 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 1,17,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। फरवरी में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट्स में लगातार 5वें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और यह 617 रुपये या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 1,19,055 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

अमेरिकी सरकार के कामकाज ठप होने की आशंका के बीच निवेशकों की ओर से सेफ एसेट के तौर पर सोने की डिमांड और बढ़ी है। अमेरिकी सीनेट मंगलवार (30 सितंबर) को फंडिंग एक्सटेंशन को पास करने में विफल रही, जिससे फेडरल शटडाउन की आशंका बढ़ गई है। सरकारी कामकाज ठप होने से शुक्रवार के नॉन-फार्मा पेरोल डेटा सहित प्रमुख आंकड़ों के जारी होने में देरी हो सकती है।

इसके अलावा भारत के अंदर फेस्टिव डिमांड, घरेलू शेयर बाजारों की निराशा, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद और कमजोर डॉलर ने भी खरीद को बढ़ावा दिया है। अमेरिका से कमजोर श्रम आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बल दिया।


चांदी वायदा का हाल

चांदी वायदा में भी मजबूत बढ़त दर्ज की गई। दिसंबर में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत MCX पर 2,699 रुपये या 1.89 प्रतिशत बढ़कर 1,44,844 रुपये प्रति किलोग्राम के नए पीक पर पहुंच गई। मार्च 2026 में डिलीवरी वाला कॉन्ट्रैक्ट 3,980 रुपये या 2.77 प्रतिशत उछाल के साथ 1,47,784 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया।

Rupee Vs Dollar: रुपए के उतार-चढ़ाव पर आरबीआई की पैनी नजर, मुद्रास्फीति अनुमान घटाने से रुपये में दिखी मजबूती

वैश्विक कीमतें भी नए ऑल टाइम हाई पर

सोने की वैश्विक कीमत ने भी नया ऑल टाइम हाई क्रिएट किया है। स्पॉट गोल्ड का भाव 0.1 प्रतिशत बढ़कर 3,860.13 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे पहले इसने 3,875.32 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड हाई हिट किया। दिसंबर में डिलीवरी वाले यूएस गोल्ड का वायदा भाव 0.4 प्रतिशत बढ़कर 3,887.40 डॉलर प्रति औंस हो चुका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।