Gold Price Fall Alert: $2524 के नीचे टूटा सोना तो $100-150 की और आएगी गिरावट

Gold Price Fall Alert:सोने की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। सोने की कीमतें 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़की है। MCX पर सोना के दाम 76400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसले है। COMEX पर भी दाम $2650 के नीचे लुढ़का है

अपडेटेड Dec 02, 2024 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
सुरेंद्र मेहता ने आगे कहा कि 9 कैरेट के सोने की बाजार में बहुत कम हिस्सेदारी है। देश के कुछ हिस्सों में 9 कैरेट का सोना बिक रहा है।

Gold Price Fall Alert:सोने की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। सोने की कीमतें 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़की है। MCX पर सोना के दाम 76400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसले है। COMEX पर भी दाम $2650 के नीचे लुढ़का है। US में स्पॉट भाव $2630 के नीचे आया है। डॉलर में मजबूती ने सोने में दबाव बनाया है। ट्रंप के बयान के बाद डॉलर इंडेक्स में तेजी आई है।

डॉनल्ड ट्रंप का नया दांव

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट करके चौंका दिया है। उन्होंने ट्वीट में ब्रिक्स देशों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि डॉलर की बजाय किसी और करेंसी में आपसी लेन-देन शुरू किया तो उन्हें इसका खामियाजा 100 फीसदी टैरिफ के रूप में भुगतना पड़ सकता है। ट्रंप ने भारत, रुस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका समेत 9 देशों के संगठन ब्रिक्स (BRICS) से कहा कि वे कोई नई ब्रिक्स करेंसी बनाने या डॉलर की बजाय किसी और करेंसी में लेन-देन न करें। ऐसा करने पर ट्रंप ने धमकी दी है कि इन देशों की चीजों को अमेरिका में भेजने पर 100 फीसदी का टैरिफ लगा दिया जाएगा या उनकी चीजों की अमेरिका में बिक्री पर रोक भी लग सकती है।


इस धमकी का असर अब सोने की कीमतों पर भी देखने को मिल रही है। सोने -चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने ने 1 फीसदी और चांदी ने 0.33 फीसदी की बढ़त दिखाई है। वहीं 1 महीने में सोने में 4 फीसदी और चांदी में 7 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं जनवरी से अब तक सोने-चांदी ने 27 फीसदी की बढ़त दिखाई है।

सोने-चांदी पर आगे के आउटलुक पर बात करते हुए IBJA के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप का 100% टैरिफ लगाने का बयान धमकी जैसा है। डॉनल्ड ट्रंप के बयान से बाजार में दबाव बढ़ा है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था भी इंपोर्ट पर टिकी हुई है। सुरेंद्र मेहता ने कहा कि सोने को $2605 पर सपोर्ट है लेकिन $2524 टूटा तो $100-150 की और गिरावट की आ सकती है।

सुरेंद्र मेहता ने आगे कहा कि 9 कैरेट के सोने की बाजार में बहुत कम हिस्सेदारी है। देश के कुछ हिस्सों में 9 कैरेट का सोना बिक रहा है। 9 कैरेट के सोने की हॉलमार्किंग से लोगों को फायदा होगा। वहीं चांदी में भी जल्द वॉलंटरी हॉलमार्किंग का नोटिफिकेशन आएगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।