Gold Price: MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार कायम है। एक हफ्ते में दूसरी बार 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर खुला। 11 फरवरी को सोने ने 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड बना था। जबकि 1 जनवरी को सोने का भाव 77630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। COMEX पर भी सोने का भाव $2950 के ऊपर कायम है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों से बाजार में अनिश्चितता बरकरार है जिसके कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ के ऑर्डर पर साइन किया जिसका असर भी सोने पर दिख रहा है। वहीं अमेरिका में अनुमान से ज्यादा होलसेल महंगाई दर रही। बाजार को अमेरिका में जल्द दरें घटने की उम्मीद कम है। इस बीच डॉलर इंडेक्स करीब 2 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा।
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ला सकती
कामाख्या ज्वेल्स के एमडी मनोज झा का कहना है कि जियोपॉलिटिकल तनाव कम होने, ट्रंप टैरिफ वार, डॉलर इंडेक्स में दबाव के कारण भी सोने में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इसका मतलब यह है कि सोने को सेफ हैवन की तरह लोग देख रहे है और उसमें खरीदारी हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है कि सेंट्रल बैंक सोने की खरीदारी कर रही है। यूएस में फिजिकल बाईंग भी जोरदार हो रही है।
मनोज झा ने आगे कहा कि सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ला सकती है। अगर यूएस ऐसा करता है तो दूसरे देश में डिजिटल करेंसी ला सकते है। यूएस में गोल्ड का 42 डॉलर वैल्यूएशन है। यूएस गोल्ड का वैल्यूएशन को रीवैल्यूएशन करने का सोच रहा है। टैरिफ वार पर ट्रंप से मिल रहा हर दिन सरप्राइस भी सोने में उछाल ला रहा है।
मनोज झा ने आगे कहा रिटेलर्स के लिए अभी गोल्ड में खरीदारी का मौका है। सोने के दाम में स्टेबिलिटी जरूरी है। स्टेबिलिटी नहीं होने से खरीदारी पर फर्क पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि सोने के भाव 1-1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।