Get App

एमसीएक्स पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोने का भाव, जानिए तेजी की क्या हैं वजह

सोना हर दिन नई ऊंचाई छू रहा है। आलम ये है कि MCX पर अप्रैल वायदा ने 82415 रूपये का रिकॉर्ड हाई बनाया है। COMEX पर भी सोने का भाव $2859 तक पहुंच चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 5:32 PM
एमसीएक्स पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोने का भाव, जानिए तेजी की क्या हैं वजह
US प्रेसिडेंट के बयान से कीमतों में उछाल आया है। ट्रंप ने 1 फरवरी से ट्रैरिफ लगाने की बात दोहराई है।

सोना हर दिन नई ऊंचाई छू रहा है। आलम ये है कि MCX पर अप्रैल वायदा ने 82415 रूपये का रिकॉर्ड हाई बनाया है। COMEX पर भी सोने का भाव $2859 तक पहुंच चुके हैं। सोने में तेजी आने के कई कारण हैं।

बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 1 फरवरी से कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुके हैं जिससे सोने की कीमतों को पुश मिला है। यहीं नहीं बाजार को अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद है जिससे सोने के भाव बढ़ते दिखे हैं।

US प्रेसिडेंट के बयान से कीमतों में उछाल आया है। ट्रंप ने 1 फरवरी से ट्रैरिफ लगाने की बात दोहराई है। कनाडा, मैक्सिको पर टैरिफ की बात दोहराई है। ट्रंप ने दोनों देशों पर 25% टैरिफ की बात दोहराई है। जिसका असर सोने की कीमतों पर दिख रहा है। वहीं ECB, स्वीडन के सेंट्रल बैंक ने दरों में कटौती की है। बाजार को US में भी दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है। बाजार को 2025 में 2 रेट कट की उम्मीद बढ़ी है।

वहीं डॉलर में कमजोरी का फायदा भी गोल्ड की कीमतों को मिल रहा है। अमेरिका में चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ उम्मीद से कम रही है। इसका असर डॉलर पर पड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें