Get App

Gold Price : ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए 50% टैरिफ पर एक्सपोर्ट संभव नहीं, जानिए क्या कहते है बाजार जानकार

मनोज झा ने कहा कि पहले ही इंडस्ट्री 25 फीसदी टैरिफ से परेशान थी। अब 50 फीसदी टैरिफ से हालात और बिगड़ेंगे। इंडस्ट्रीज अब दूसरे बाजार भी तलाश रहा है। उन्होंने कहा कि यूएस की क्रिसमस की मांग अभी से बंद हो गई है। हॉगकॉग में फैक्ट्री लगाने का भी विचार इंडस्ट्रीज कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 2:28 PM
Gold Price : ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए 50% टैरिफ पर एक्सपोर्ट संभव नहीं, जानिए क्या कहते है बाजार जानकार
मनोज झा ने कहा कि पहले ही इंडस्ट्री 25 फीसदी टैरिफ से परेशान थी। अब 50 फीसदी टैरिफ से हालात और बिगड़ेंगे।

Gold Price Today: भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी है। US से 25% अतिरिक्त टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी किया। US समय के अनुसार 27 अगस्त रात 12:01 से लागू होगा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 अक्टूबर, 2025 को एक्सपायर होने वाला सोना वायदा 0.30 फीसदी बढ़कर 1,00,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 5 सितंबर, 2025 को एक्सपायर होने वाला चांदी वायदा 0.43 फीसदी बढ़कर 1,16,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

US पहले भारतीय गहने?

ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है। अमेरिका को $9-10 बिलियन का एक्सपोर्ट होता है। 30% ज्वेलरी अमेरिका को एक्सपोर्ट होती है। इंडस्ट्री के लिए 50% टैरिफ पर एक्सपोर्ट संभव नहीं है।

भारत-US का जेम्स-ज्वेलरी कारोबार पर नजर डालें तो FY2023-24 में भारत का कुल एक्सपोर्ट 32.85 बिलियन डॉलर रहा है जबकि अमेरिका को एक्सपोर्ट 9.95 बिलियन डॉलर पर रहा। एक्सपोर्ट में US का हिस्सा 30.29 फीसदी हिस्सा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें