सोने का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है। MCX पर सोने का दाम 84200 के पार निकला है। दरअसल, US-चीन ट्रेड वॉर के कारण कीमतों में उछाल आया है। वहीं COMEX पर भी सोना $2900 के करीब कारोबार कर रहा है। इस बीच US में स्पॉट भाव $2855 के पार निकला है। सोने में एक हफ्ते में 3% और 1 महीने में 8% की तेजी आई है।