Get App

Gold Price Today:सोने ने बनाया ऑल टाइम हाई, 2025 में गोल्ड कंजम्प्शन के लिए क्या हैं WGC का अनुमान, आगे और कितनी आएगी तेजी

सोने का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है। MCX पर सोने का दाम 84200 के पार निकला है। दरअसल, US-चीन ट्रेड वॉर के कारण कीमतों में उछाल आया है। वहीं COMEX पर भी सोना $2900 के करीब कारोबार कर रहा है। इस बीच US में स्पॉट भाव $2855 के पार निकला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 12:13 PM
Gold Price Today:सोने ने बनाया ऑल टाइम हाई,  2025 में गोल्ड कंजम्प्शन के लिए क्या हैं WGC का अनुमान, आगे और कितनी आएगी तेजी
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है कि साल 2025 में गोल्ड कंजम्प्शन 700 टन से 800 टन रहने का अनुमान है।

सोने का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है। MCX पर सोने का दाम 84200 के पार निकला है। दरअसल, US-चीन ट्रेड वॉर के कारण कीमतों में उछाल आया है। वहीं COMEX पर भी सोना $2900 के करीब कारोबार कर रहा है। इस बीच US में स्पॉट भाव $2855 के पार निकला है। सोने में एक हफ्ते में 3% और 1 महीने में 8% की तेजी आई है।

सोने में तेजी US-चीन ट्रेड वॉर के कारण आई है। चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाया है। 10 फरवरी से 80 प्रोडक्ट पर टैरिफ लगेगा। बता दें कि चीन ने यूएस से ऑयल इंपोर्ट पर 10 फीसदी, एग्री मशीन पर 10 फीसदी, कोयला पर 15 फीसदी और एलएनजी पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं अमेरिका गाजा पट्टी को कब्जे में लेगा। ट्रंप न ने कहा कि गाजा पट्टी में पुनर्विकास का काम करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ डॉलर इंडेक्स में गिरावट से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। दिसंबर में 3 महीनों के निचले स्तरों US JOLTs के आंकड़े आएं है।

साल 2025 में गोल्ड कंजम्प्शन 700 टन से 800 टन रहने का अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें