Get App

Chartist Talk: संवत 2082 में ये 5 शेयर करा सकते हैं बंपर कमाई, निफ्टी छू सकता है 32000 का स्तर - आशीष क्याल

Chartist Talk: आशीष क्याल का कहना है कि नए साल में ऑटो और ऑटो एंसिलरी, फाइनेंशियल और आईटी सहित कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी शेयरों में जोरदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 4:03 PM
Chartist Talk: संवत 2082 में ये 5 शेयर करा सकते हैं बंपर कमाई, निफ्टी छू सकता है 32000 का स्तर - आशीष क्याल
Chartist Talk: आशीष क्याल का कहना है कि नए साल में ऑटो और ऑटो एंसिलरी, फाइनेंशियल और आईटी सहित कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी शेयरों में जोरदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है

Chartist Talk: वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल आज से शुरू हो रहे संवत 2082 में निफ्टी 50 को लेकर काफी बुलिश हैं। उनका मानना ​​है कि निफ्टी नए संवत में पहले 28,000 और अंततः 32,000 तक पहुंच जाएगा, जो 3-5 साल के लॉन्ग टर्म पूर्वानुमान के अनुरूप है। उन्होंने नए संवत के लिए 5 शेयर चुने हैं। इनमें जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, गोदरेज प्रॉपर्टीज़, इंटरग्लोब एविएशन और बीएसई शामिल हैं।

मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि नए साल के लिए उनके सबसे ज़्यादा पसंदीदा सेक्टर कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी (इसमें ऑटो और ऑटो एंसिलरी दोनों हैं),फाइनेंशियल सेक्टर और आईटी  हैं।

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि संवत 2081 से मुझे जो सबसे बड़ी सीख यह मिली है कि हमेशा कुछ न कुछ अप्रत्याशित होने की उम्मीद रखें। ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं, भू-राजनीतिक तनावों और विभिन्न वैश्विक घटनाओं के बावजूद बाज़ारों में तेज़ी जारी रही। ख़ास तौर पर भारत ने 50 फीसदी टैरिफ़ के बावजूद बाजार ने लगातार ऊपर की ओर रुख बनाए रखा। खास बात ये है कि शोरगुल को नज़रअंदाज़ करें और चार्ट पर फोकस कर। दो बड़े इंडीकेटरों कीमत और समय पर फोकस रखें।

हमने हाल ही में बैंक निफ्टी को ऑलटाइम हाई लगाते देखा है, फाइनेंशियल शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, दोपहिया वाहन कंपनियों ने भी अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। यह इस बात का संकेत है कि हम ग्रोथ के शुरुआती दौर में हैं। ऐसा आमतौर पर तब होता है जब ब्याज दरें गिरने लगती हैं और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयर नीचे से ऊपर आने लगते हैं। इस तेजी में व्यापक स्तर की भागीदारी होगी और हमें आईटी जैसे कमज़ोर प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों में भी धीरे-धीरे और लगातार सुधार देखने को मिलेगा।

संवत 2082 के लिए अपने 5 पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि उनको जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, गोदरेज प्रॉपर्टीज़, इंटरग्लोब एविएशन और बीएसई के शेयर पसंद हैं।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre and Industries) : आशीष क्याल का कहना है कि टायर कंपनियों के शेयरों में तेज़ी आने लगी है। जेके टायर वीकली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम पैटर्न को तोड़ने की कगार पर है। पिछले तीन हफ़्तों से स्टॉक हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन कर रहा है जो निचले स्तरों से आई खरीदारी का संकेत है। फ़िलहाल, 670 रुपये के टारगेट के साथ गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। नीचे की ओर 310 रुपये पर स्टॉपलॉस होना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें