Gold Price Today: सोने ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। सोने का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है। MCX पर रिकॉर्ड 91,400 रुपए का भाव तो COMEX पर 3201 डॉलर के पार निकला है। जून वायदा रिकॉर्ड 91,423 तक पहुंचा ट्रंप टैरिफ और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से कीमतों में तेजी आई। 2025 में अब तक 20 बार रिकॉर्ड हाई बना। बता दें कि ट्रंप ने 60 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया है। रेसिप्रोकल टैरिफ लगने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है।
