Get App

Gold Price Today: रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा सोने का भाव, कॉमेक्स पर $3201 का बना रिकॉर्ड हाई

सोने ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। सोने का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है। MCX पर रिकॉर्ड 91,400 रुपए का भाव तो COMEX पर 3201 डॉलर के पार निकला है। जून वायदा रिकॉर्ड 91,423 तक पहुंचा ट्रंप टैरिफ और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से कीमतों में तेजी आई।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 2:56 PM
Gold Price Today: रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा सोने का भाव, कॉमेक्स पर $3201 का बना रिकॉर्ड हाई
एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि 6 महीने में इसमें 7 फीसदी चढ़ा है

Gold Price Today:  सोने ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। सोने का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है। MCX पर रिकॉर्ड 91,400 रुपए का भाव तो COMEX पर 3201 डॉलर के पार निकला है। जून वायदा रिकॉर्ड 91,423 तक पहुंचा ट्रंप टैरिफ और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से कीमतों में तेजी आई। 2025 में अब तक 20 बार रिकॉर्ड हाई बना। बता दें कि ट्रंप ने 60 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया है। रेसिप्रोकल टैरिफ लगने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है।

एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि 6 महीने में इसमें 7 फीसदी चढ़ा है। वहीं 1 महीने में इसमें 21 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रहा है। जनवरी 2025 से अब तक सोने ने 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। 1 साल में सोने में 31% का इजाफा देखने को मिला।

गोल्ड, कॉपर पर भी नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ

फार्मा सेक्टर को टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है। अमेरिका फार्मा, अन्य सेक्टर की जांच करेगा। सेमीकंडक्टर की तर्ज पर जांच करेगा। रेसिप्रोकल टैरिफ गोल्ड, कॉपर,स्टील, एल्युमिनियम पर भी नहीं लगेगा। हालांकि ऑटो, ऑटो पार्ट्स के इंपोर्ट पर 25% का टैरिफ लगेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें