Gold Price Today: सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इस सप्ताह अब तक बुलियन की कीमतों में लगभग 5 फीसदी की बढ़त हुई है। गुरुवार 16 अक्टूबर को सोने की कीमतों में तेज़ी से उछाल आया, एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव ₹1.28 लाख प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई को छू गया। यह तेजी भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी आर्थिक चिंताओं और विदेशों में आगे मौद्रिक नरमी की उम्मीदों से प्रेरित है।
वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 0.6% बढ़कर 4,233.06 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 4,241.77 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर को छू गया, जबकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.1% बढ़कर 4,246.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।
लेबर मार्केट में नरमी पर चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणी के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है।
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी के सीईओ दर्शन देसाई ने कहा, "फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदों और मौजूदा भू-राजनीतिक जोखिमों के चलते सोने की कीमतों में तेज़ी बनी हुई है। वायदा बाज़ार अब अक्टूबर या दिसंबर में और बड़ी कटौती की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे कीमतों को और बढ़ावा मिल सकता है।"
GJC के राजेश रोकड़े का कहना है कि चांदी में इतनी तेजी की किसी ने उम्मीद नहीं की थी। सोने की तेजी का असर भी मांग पर दिख रहा है। तेजी के बाद भी सोने -चांदी की मांग अच्छी है। अच्छे रिटर्न मिलने की वजह से सोने -चांदी में निवेश बढ़ा है।
पीएल कैपिटल में रिटेल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के सीईओ संदीप रायचुरा ने कहा, "चीन की ज़बरदस्त सोने की ख़रीद, ईटीएफ में निरंतर निवेश और केंद्रीय बैंकों के अधिग्रहण ने बाज़ार के भरोसे को मज़बूत किया है। मौजूदा हालात एक ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत का संकेत दे सकते हैं, हालाँकि इसमें सुधार भी हो सकता है।"
निवेशकों की दिलचस्पी मज़बूत बनी हुई है, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग बढ़कर 1,022.60 टन हो गई है, जो जुलाई 2022 के बाद से उनका उच्चतम स्तर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सर्वेक्षण के आंकड़ों से पता चलता है कि 95% केंद्रीय बैंक अगले साल सोने की होल्डिंग बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।