Gold Price Today: नवरात्रि से पहले सोना हुआ सस्ता, फ्यूचर्स मार्केट में गिरे दाम; जानिए वजह

Gold Price Today: सोने की कीमतों में सोमवार को गिरावट दर्ज हुई। MCX पर वायदा सोना सस्ता हुआ और खुले बाजार में भी 22 और 24 कैरेट सोना करीब 200 रुपये कमजोर रहा। अब बाजार की नजर अमेरिकी फेड रिजर्व की पॉलिसी पर टिकी है।

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट के मुताबिक, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद सोने में प्रॉफिट बुकिंग हुई है।

Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में सोमवार, 15 सितंबर को सोने की कीमतों में गिरावट आई। इसकी वजह ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत रहे। निवेशक इस हफ्ते होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग से पहले सतर्क नजर आए।

MCX पर सोने का हाल

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर अक्टूबर वायदा सोना ₹148 यानी 0.14% गिरकर ₹1.09 लाख प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 15,852 लॉट का कारोबार हुआ। दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट भी ₹111 यानी 0.10% गिरकर ₹1.10 लाख प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। इसमें 5,656 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 0.10% गिरकर 3,682.72 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ।


खुले बाजार में सोने की कीमत

सोमवार 15 सितंबर को सोने के दाम में पिछले हफ्ते के आखिरी दिन की तुलना में हल्की गिरावट दिखी। 22 और 24 कैरेट सोना करीब 200 रुपये तक सस्ता हुआ है। फिलहाल 22 कैरेट सोना 1,01,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर और 24 कैरेट सोना 1,11,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर कारोबार कर रहा है।

वहीं चांदी 100 रुपये कमजोर होकर 1,32,900 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। इंटरनेशनल फैक्टर्स के चलते सोने की कीमतें अब भी अपने ऊंचे स्तर के करीब बनी हुई हैं।

Next leg of Gold's record run hinges on US Federal Reserve outlook

फेडरल रिजर्व के फैसले पर नजर

मार्केट की नजर अब अमेरिकी फेड रिजर्व की आने वाली मीटिंग पर है। ट्रेडर्स को 25 बेसिस प्वाइंट के रेट कट की उम्मीद है। खासकर, जब अमेरिकी लेबर मार्केट में सुस्ती के संकेत दिख रहे हैं। एनालिस्ट मानते हैं कि इस हफ्ते आने वाले महंगाई के आंकड़े, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और रिटेल सेल्स डेटा से सोने की दिशा तय होगी।

प्रॉफिट बुकिंग लेकिन भरोसा कायम

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा कि रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद सोने में प्रॉफिट बुकिंग हुई है। हालांकि, कमजोर अमेरिकी जॉब्स डेटा, रुपये में गिरावट और मौद्रिक नरमी की उम्मीदों के चलते नुकसान सीमित रहा।

एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी के सीईओ दर्शिन देसाई के मुताबिक सोने के लंबे समय का आउटलुक मजबूत है। कुछ एनालिस्ट्स का अनुमान है कि कीमतें 5,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं, जो अभी 3,643 डॉलर पर हैं। यानी गोल्ड की कीमतों में करीब 37% उछाल आने की संभावना है। इसकी वजह आर्थिक अनिश्चितता, कमजोर डॉलर और ETF में लगातार आ रहे भारी निवेश हैं।

भू-राजनीतिक तनाव से सतर्कता

मध्य पूर्व और पूर्वी यूरोप में तनाव और मैड्रिड में चल रही अमेरिका-चीन वार्ताएं भी बाजार में सावधानी बढ़ा रही हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि फेड का फैसला आने तक सोने की कीमतें सीमित दायरे में रह सकती हैं। अगर फेड रिजर्व ब्याज दर में उम्मीद से अधिक कटौती करता है, तो गोल्ड में फिर तेजी आ सकती है।

यह भी पढ़ें : Gold Rate Today: आज 15 सितंबर को सस्ता हुआ सोना, जानिये सोमवार को कितने कम हुए दाम

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 15, 2025 4:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।