Get App

Gold Price Today: क्या घरेलू मांग से सोने की कीमतों में आगे भी जारी रखेगी तेजी, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Gold Price Today: संयम मेहरा का कहना है कि बाजार पहले से ही उम्मीद लगा कर चल रहा था कि जैसे ही फेस्टिवल की शुरुआत होगी सोने की कीमतों में उछाल आएगा। वैसा होता दिख भी रहा है। सोने के लिए सभी फैक्टर उसके हित में काम कर रहे है। यहीं कारण है कि कीमतों में तेजी आगे भी जारी रहेगी

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 1:20 PM
Gold Price Today:  क्या घरेलू मांग से सोने की कीमतों में आगे भी जारी रखेगी तेजी, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय
अक्षा कंबोज ने कहा, "चल रहे त्योहारी मौसम और शादियों की मज़बूत माँग से कीमतों को और बल मिलेगा।

Gold Price Today: अंतराष्ट्रीय  बाजार में सुस्ती के संकेतों के बावजूद भारत में सोने की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं। मंगलवार (5 अगस्त) तक, 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,01,410 प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत क्रमशः ₹92,960 और ₹76,060 थी। सोने की कीमतों में ये उछाल मज़बूत सीजनल डिमांड और कमज़ोर रुपये के दोहरे प्रभाव को दर्शाती हैं, जबकि ग्लोबल स्पॉट गोल्ड 3,371 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है, जो अपने हालिया उच्च स्तर से नीचे है, लेकिन सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते अभी भी ऊंचा है।

रुपये की कमज़ोरी ने आयात लागत बढ़ा दी

हाल ही में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5.5 महीने के निचले स्तर पर आ गया, जिससे सोने का आयात महंगा हो गया। मुद्रा में यह उतार-चढ़ाव घरेलू सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के प्रमुख कारणों में से एक है, भले ही अंतरराष्ट्रीय दरें सीमित दायरे में हों।

मेहता इक्विटीज़ लिमिटेड के कमोडिटीज़ के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा, "अमेरिकी रोज़गार के निराशाजनक आंकड़ों के कारण सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई, जिससे फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई। रुपये में भारी गिरावट ने भारतीय बाज़ार में भी कीमतों को सहारा दिया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें