सोने की कीमतें लगातार 7वें आसामान पर बनी हुई हैं। सोने का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। आज भी MCX पर सोने ने रिकॉर्ड 85500 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। COMEX पर सोने का भाव $2900 के पार निकला है। US में स्पॉट भाव $2900 के करीब पहुंचे। दरअसल ,सोने में आई तेजी की मुख्य वजह डोनल्ड ट्रंप के बयान है। कई देशों पर टैरिफ लगाने की योजना है जिसके चलते सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली।