सोने की कीमतों में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही। 3 सितंबर को देश और विदेश दोनों में सोने में तूफानी तेजी देखने को मिली। स्पॉट मार्केट में सोने की कीमतें 0.1 फीसदी बढ़कर 3,536.58 प्रति औंस पहुंच गई। कारोबार के दौरान एक समय कीमत 3,546 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई थी, जो एक रिकॉर्ड है। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.3 फीसदी के उछाल से 3,602. 40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इधर, इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स में तूफानी तेजी दिखी।