Get App

Gold Rate Today: देश और विदेश में सोने में तूफानी तेजी, क्या आपको मुनाफावसूली करनी चाहिए?

Gold Rate Today: एमसीएक्स में 2:25 बजे Gold Futures 0.42 फीसदी यानी 446 रुपये के उछाल के साथ 1,06,238 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले इंडिया में कभी गोल्ड फ्यूचर्स इस लेवल पर नहीं पहुंचा था। स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत 0.1 फीसदी बढ़कर 3,536.58 प्रति औंस पहुंच गई

Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 2:55 PM
Gold Rate Today: देश और विदेश में सोने में तूफानी तेजी, क्या आपको मुनाफावसूली करनी चाहिए?
इस साल गोल्ड की कीमतें 32 फीसदी चढ़ चुकी हैं। इससे गोल्ड के इनवेस्टर्स काफी खुश हैं।

सोने की कीमतों में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही। 3 सितंबर को देश और विदेश दोनों में सोने में तूफानी तेजी देखने को मिली। स्पॉट मार्केट में सोने की कीमतें 0.1 फीसदी बढ़कर 3,536.58 प्रति औंस पहुंच गई। कारोबार के दौरान एक समय कीमत 3,546 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई थी, जो एक रिकॉर्ड है। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.3 फीसदी के उछाल से 3,602. 40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इधर, इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स में तूफानी तेजी दिखी।

MCX में गोल्ड पहली बार 1.6 लाख के पार

MCX में 2:25 बजे Gold Futures 0.42 फीसदी यानी 446 रुपये के उछाल के साथ 1,06,238 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले इंडिया में कभी गोल्ड फ्यूचर्स इस लेवल पर नहीं पहुंचा था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश और विदेश में सोने की कीमतों में उछाल की दो बड़ी वजहें हैं। पहला, ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता बनी हुई है। दूसरा, अमेरिका में इस महीने इंटरेस्ट रेट में कमी की उम्मीद काफी बढ़ गई है। फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कमी करने से सोने की चमक बढ़ती है। इंटरेस्ट रेट में नरमी आने पर निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ जाती है।

गोल्ड में इन वजहों से जारी है तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें