सोने (Gold) में 11 जुलाई को तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स का प्राइस दिन में 12:35 बजे 135 रुपये यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 58,824 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। 10 जुलाई को गोल्ड फ्यूचर्स 58,689 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। Comex में गोल्ड फ्यूचर्स में 11 जुलाई को 2 डॉलर की तेजी के साथ 1,933 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा था। सिल्वर फ्यूचर्स में भी मजबूती देखने को मिली। 10 जुलाई को एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स में 0.22 फीसदी की गिरावट आई थी।
गिरावट पर खरीदारी की सलाह
एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर इंडेक्स 9 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने गोल्ड में गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गोल्ड में 58,400 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके टूटने पर नेक्स्ट सपोर्ट 58,200 रुपये पर होगा। गोल्ड के लिए सपोर्ट 58,900 रुपये है। इसे पार करने के बाद गोल्ड के लिए अगला सपोर्ट 59,300 रुपये पर होगा। गिरावट आने पर 58,400-58,500 पर सोने में खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 59,200 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 59,000-59,200 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा।
10 जुलाई को सर्राफ बाजार में गोल्ड में कमजोरी
दिल्ली सरार्फा बाजार में सोने में 10 जुलाई को गिरावट देखने को मिली। इसका प्राइस 95 रुपये गिरकर 59,505 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। ग्लोबल मार्केट में सोने में आई कमजोरी का असर घरेलू बाजार में इसकी कीमतों पर पड़ा। सिल्वर की कीमत में बदलाव देखने को नहीं मिला। इसका भाव 72,500 रुपये प्रति किलोग्रा म रहा। एनालिस्ट्स का कहना है कि पार्टिसिपेंट्स अपनी पॉजिशन घटा रहे हैं, जिसके चलते गोल्ड पर दबाव देखने को मिला।
अमेरिका में इनफ्लेशन के आंकड़ों पर नजर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस हफ्ते अमेरिका में रिटेल इनफ्लेशन के आंकड़े आने वाले हैं। इस पर इनवेस्टर्स की नजरें होंगी। अगर इनफ्लेशन में कमी आती है तो इसका असर डॉलर पर पड़ेगा। सोने में भी गिरावट आ सकती है। अगर सोने में गिरावट आती है तो इनवेस्टर्स इसमें दिलचस्पी दिखा सकते हैं।