Credit Cards

Commodity market : 98 डॉलर तक गिरने के बाद 101 डॉलर के ऊपर निकला ब्रेंट, 1750 डॉलर के नीचे फिसला सोना

देश का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज तैयार हो गया है। गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में स्थित इस एक्सचेंज की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी 15 जुलाई को करेंगे

अपडेटेड Jul 07, 2022 पर 1:07 PM
Story continues below Advertisement
COMEX पर सोन आज 1734.75 डॉलर तक लुढ़का था। COMEX पर सोने में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट देखने को मिली थी

101 डॉलर के ऊपर निकला ब्रेंट

98 डॉलर तक लुढ़कने के बाद क्रूड में फिर खरीदारी लौटी है। फिर भी क्रूड का भाव अप्रैल 2022 के बाद निचले स्तरों पर है। कच्चे तेल का भाव 2 दिनों में 11 फीसदी टूटा है। कल भी ब्रेंट 98 डॉलर तक लुढ़का था। लेकिन आज ये संभलता दिखा है और ब्रेंट 101 डॉलर के ऊपर निकल गया है। WTI में भी 99 डॉलर के करीब कारोबार हो रहा है। वहीं, MCX पर कच्चे तेल में 7800 रुपए के ऊपर कारोबार हो रहा है।

क्यों आई गिरावट?


ग्लोबल मंदी आने की आशंका बढ़ी है। महंगाई के कारण मांग पर दबाव बना है। डॉलर में तेजी का भी कीमतों पर असर देखने को मिला है। कल डॉलर इंडेक्स 107 के भी पार गया था। शंघाई के 9 जिलों में मास कोरोना टेस्टिंग शुरू की गई है। चीन में फिर लॉकडाउन लगने की आशंका बढ़ी है। सेंट्रल बैंकों के सख्त रुख से भी दबाव बना है। US में इन्वेंटरी बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव आया है। US FED ने कहा है कि महंगाई काबू करने के लिए कड़े कदम संभव हैं। दरें 0.50 फीसदी से 0.75 फीसदी तक बढ़ सकती हैं।

सोने में 1750 डॉलर के नीचे कारोबार

सोने में 1750 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। लगातार दूसरे दिन सोना 1800 डॉलर के नीचे दिख रहा है। MCX पर सोना 51000 रुपए के नीचे चला गया है। ग्लोबल मंदी की आशंका से मांग पर दबाव देखने को मिल रहा है। डॉलर में मजबूती से भी कीमतों पर दबाव आया है।

COMEX पर सोन आज 1734.75 डॉलर तक लुढ़का था। COMEX पर सोने में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट देखने को मिली थी। मौजूदा हफ्ते में सोने का भाव 3 फीसदी से ज्यादा गिरा था। COMEX पर चांदी लगातार 5वें दिन 20 डॉलर के नीचे है। जुलाई में अब तक चांदी 5 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है। MCX पर चांदी का भाव 57000 रुपए के नीचे चले गए हैं।

Razorpay के CEO हर्षिल माथुर ने 14.4 करोड़ रुपए में बेंगलुरु में खरीदी प्रॉपर्टी, जानिए पूरी डिटेल

क्यों आई है गिरावट?

ग्लोबल मंदी आने की आशंका बढ़ी है। महंगाई के कारण मांग पर दबाव बना है। डॉलर में तेजी का भी इसकी कीमतों पर असर पड़ा है। कल डॉलर इंडेक्स 107 के भी पार गया था। शंघाई के 9 जिलों में मास कोरोना टेस्टिंग शुरू होने से चीन में फिर लॉकडाउन लगने की आशंका बढ़ी है। सेंट्रल बैंकों के सख्त रुख से भी दबाव बना है।

इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत

देश का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज तैयार हो गया है। गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में स्थित इस एक्सचेंज की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी 15 जुलाई को करेंगे। इस एक्सचेंज में कैसे कारोबार होगा और कितने ज्वेलर्स इससे जुड़ चुके है, इन मुद्दों पर IIBX के MD और CEO अशोक गौतम ने बताया कि गोल्ड इंपोर्ट के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज में US डॉलर में गोल्ड की ट्रेडिंग होगी। फिलहाल एक्सचेंज में केवल सोने की ट्रेडिंग होगी चांदी की ट्रेडिंग बाद में शुरू होगी। पहली बार क्वालिफाइड ज्वेलर्स को गोल्ड इंपोर्ट की अनुमति मिली है। ट्रेडिंग के लिए ज्वेलर्स के लिए IIBX में रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। अब तक 55 ज्वेलर्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इंपोर्ट ड्यूटी में अभी कोई छूट नहीं मिलेगी। स्टॉक में मौजूद फिजिकल गोल्ड के जिनती ही ट्रेडिंग होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।