आज के कारोबार में सोने की कीमत यूक्रेन-रूस तनाव के चलते 1 साल के हाई लेवल पर पहुंच गईं। जिरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत का कहना है कि सोना इस समय निवेश के नजरिए से काफी आर्कषक नजर आ रहा है। निखिल कामत का कहना है कि ग्लोबल बाजारों की तरह ही भारतीय बाजारो में वर्तमान जियोपॉलिटिकल तनाव के दौर में भारी गिरावट देखने को मिली है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी संकट के बीच बाजार में हमें कुछ दिनों तक वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। इस स्थिति में सोना काफी आर्कषक दिख रहा है। इसके साथ ही वैल्यू स्टॉक के प्रति भी निवेशकों में रूझान देखने को मिल रहा है।