Mehul Choksi Extradition: भगोड़े हीरा व्यापारी और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को भारत लाने का रास्ता अब साफ हो गया है। बेल्जियम की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है मेहुल चोकसी को भारत वापस भेजने में कोई बाधा नहीं है। अदालत ने बुधवार (22 अक्टूबर) को मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि चोकसी के भारत प्रत्यर्पण में कोई कानूनी बाधा नहीं है। एंटवर्प की एक बेल्जियम अदालत ने 17 अक्टूबर को 13,500 करोड़ रुपये के PNB धोखाधड़ी मामले में मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी।
