Gold price in India : भारतीय बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में कमजोरी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे गोल्ड फ्यूचर्स (gold futures) 0.06 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 50,748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। वहीं सिल्वर फ्यूचर्स (Silver futures) 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 56,880 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है। दरअसल, डॉलर में मजबूती के चलते पीली धातु पर दबाव बना हुआ है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोर
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना की कीमत 0.10 फीसदी कमजोर होकर 1,740.16 डॉलर पर है। वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी कमजोर होकर 1,739.50 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। डॉलर लगभग 20 साल की ऊंचाई के नजदीक है। बेंचमार्क यूएस 10 साल की ट्रेडरी यील्ड्स शुक्रवार को एक सप्ताह की ऊंचाई पर थी। वहीं यूरोपियन यूनियन में महंगाई में उछाल, मंदी की आशंकाओं और एनर्जी क्राइसिस के चलते यूरो अपने दो दश के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की घटी होल्डिंग
दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड बैक्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट (SPDR Gold Trust) ने कहा कि शुक्रवार को उसकी होल्डिंग्स 0.11 फीसदी घटकर 1,023.27 टन रह गई, जबकि गुरुवार को यह 1,024.43 टन के स्तर पर थी।
रुपये में कमजोरी और हाल में सरकार की गोल्ड पर इम्पोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है।
रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा, आज के लिए एमसीएक्स अगस्त गोल्ड की रेंज 50,100-51,045 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी में विदेशी बाजारों की तर्ज पर फ्लैट कारोबार दिख सकता है। आज के लिए एमसीएक्स सिल्वर सितंबर की रेंज 56,066-57,526 रुपये है।
मेहता इक्विटीज के वीपी कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने कहा, पिछले हफ्ते के पूर्वार्ध में सोने और चांदी में खासी कमजोरी रही। दोनों धातु सितंबर, 2021 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गईं। सोने को 50,450–50,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट, वहीं 50,960–51,140 रुपये पर रेजिस्टैंस हासिल है। चांदी में 56,550-55,850 रुपये पर सपोर्ट और 57,680–57,980 रुपये पर रेजिस्टैंस बना हुआ है।
डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।