Get App

Gold Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन फीका पड़ा गोल्ड, इन शहरों में अब चांदी ₹100000 के नीचे

Gold-Silver Rate Today: वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका के बीच स्टॉक मार्केट ही नहीं, सोने-चांदी जैसे सेफ हेवन एसेट भी हिल गए हैं। इनकी चमक तेजी से कम हुई है। गोल्ड लगातार दो दिन से नीचे फिसल रहा है तो चांदी भी लगातार तीन दिनों से टूट रही है। चेक करें कि देश में आज किन शहरों में किस भाव पर इनकी बिक्री हो रही है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 05, 2025 पर 10:24 AM
Gold Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन फीका पड़ा गोल्ड, इन शहरों में अब चांदी ₹100000 के नीचे
Gold-Silver Rate Today In India: राजधानी दिल्ली में गोल्ड लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ है तो चांदी भी लगातार तीसरे दिन फीकी पड़ी है। (File Photo- Pexels)

Gold Rate Today In India: अमेरिका के रेसिप्रोकल टैक्स टैरिफ ने सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि कमोडिटी मार्केट को भी हिला दिया है। वैश्विक मंदी की आशंका ने गोल्ड और सिल्वर जैसे सेफ हैवन माने जाने वाले एसेट की भी चमक फीकी है। गोल्ड की चमक लगातार दूसरे दिन फीकी पड़ी है। आज की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम 980 रुपये सस्ता हुआ है। दो दिन में गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम 2720 रुपये कम हुए हैं। 22 कैरेट गोल्ड भी सस्ता हुआ है और दो दिन में यह प्रति दस ग्राम 2500 रुपये सस्ता हुआ है।

अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन आज सस्ती हुई है और इसके भाव इन तीन दिनों में 11 हजार रुपये टूटे हैं और अब यह 1 लाख रुपये के काफी नीचे आ गया है। कुछ दिनों पहले एक किलो चांदी 1.05 लाख रुपये पर पहुंच गई थी और सोना भी प्रति दस ग्राम 93 हजार के पार चला गया था।

सिटीवाइज गोल्ड के भाव

देश के 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें