Gold Rate Today In India: अमेरिका के रेसिप्रोकल टैक्स टैरिफ ने सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि कमोडिटी मार्केट को भी हिला दिया है। वैश्विक मंदी की आशंका ने गोल्ड और सिल्वर जैसे सेफ हैवन माने जाने वाले एसेट की भी चमक फीकी है। गोल्ड की चमक लगातार दूसरे दिन फीकी पड़ी है। आज की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम 980 रुपये सस्ता हुआ है। दो दिन में गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम 2720 रुपये कम हुए हैं। 22 कैरेट गोल्ड भी सस्ता हुआ है और दो दिन में यह प्रति दस ग्राम 2500 रुपये सस्ता हुआ है।