Credit Cards

Gold price today: रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता बेनतीजा, जानिए क्या है सोने की कीमतों में फिर से तेजी आने की उम्मीद

Motilal Oswal के अमित सजेजा का कहना है कि हाल में सोने की कीमतों में आई बढ़त शॉर्ट कवरिंग की वजह से आई पुलबैक रैली हो सकती है.

अपडेटेड Mar 26, 2022 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
सुंगधा सचदेव का कहना है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म के नजरिए से सोने का आउटलुक काफी बेहतर नजर आ रहा है । ऐसे में नियर टर्म में आने वाली किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए.

Gold price today: एमसीएक्स पर सोना आज 55,558 रुपये प्रति 10 ग्राम से अपने हाल के हाई से 3600 रुपए नीचे नजर आ रहा है। शुक्रवार को एमसीएक्स गोल्ड गुरुवार की क्लोजिंग से 190 रुपये यानी 0.36 फीसदी टूटकर 51888 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर गोल्ड के भाव 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1957 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए।

कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि रुस-यूक्रेन के बीच शांतिवार्ता में कोई खास प्रगति ना होने की वजह से सोने की मांग में एक बार फिर तेजी आती दिख रही है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रूस के प्रेसिडेंट विरोधी देशों से कच्चे गैस की कीमत रूबल में मांग रहें है जिससे कच्चे तेल की कीमतों मे आगे और बढ़ोतरी आने की संभावना नजर आ रही है।

बाजार जानकारों का कहना है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के हाजिर भाव को 1850 डॉलर पर मजबूत सपोर्ट है जबकि एमसीएक्स गोल्ड के लिए 48,800 प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट दिख रहा है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने में आने वाली किसी भी गिरावट को खरीदारी का मौका समझना चाहिए। क्योंकि अगर रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे शांति वार्ता में कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं होती है तो सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी आती नजर आएगी।


Religare Broking की सुंगधा सचदेव का कहना है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म के नजरिए से सोने का आउटलुक काफी बेहतर नजर आ रहा है । ऐसे में नियर टर्म में आने वाली किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए । सोने के लिए 48,800 रुपये प्रति 10 ग्राम या 1850 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं ऊपर की तरफ 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहला रजिस्टेंस और 56,000 रुपये पर अगला रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

भारत शुगर एक्सपोर्ट पर लगा सकता है प्रतिबंध, घरेलू बाजार में बढ़ती कीमतों ने बढ़ाई सरकार की चिंता- मीडिया रिपोर्ट

वहीं Motilal Oswal के अमित सजेजा का कहना है कि हाल में सोने की कीमतों में आई बढ़त शॉर्ट कवरिंग की वजह से आई पुलबैक रैली हो सकती है। ऐसे में वो निवेशक जो ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं उनको सलाह होगी कि वो वीकली बेसिस पर गोल्ड के हाजिर भाव में 2000 डॉलर प्रति औंस के आसपास होने वाले ब्रेकआउट का इंतजार करें। ऐसा होने पर सोने में खरीदारी करके इसमें लंबे समय तक बने रहें। वहीं जो लोग ज्यादा जोखिम क्षमता रखते हैं वो स्टॉपलॉस के साथ गिरावट पर खरीद की रणनीति अपना सकते हैं। अमित सजेजा का कहना है कि वर्तमान जियोपोलिटिकल तनाव की स्थिति मे सोने के काफी वोलेटाइल रहने की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।