Credit Cards

Gold Prices Today : एक महीने में 1,000 रुपये सस्ता हुआ सोना, खरीदारी से पहले जान लीजिए कीमत

एक्सपर्ट ने कहा, सोने और चांदी की कीमतों में 1,850 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट बना हुआ है। मौजूदा कमजोरी एक महीने के निचले स्तर से अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती से लिंक हो सकती है। कुल मिलाकर सोने और चांदी की कीमतों में बिकवाली बनी रहने का अनुमान है, लेकिन गिरावट सीमित नजर आती है

अपडेटेड May 31, 2022 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स (gold futures) 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है

Gold and silver rates : वैश्विक बाजारों की तर्ज पर भारत में सोना और चांदी की कीमतों में कमजोरी बनी हुई है। एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स (gold futures) 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है, वहीं सिल्वर फ्यूचर्स 0.73 फीसदी कमजोर होकर 61,430 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया। भारत में इस महीने सोने की कीमतें लगभग 1,000 रुपये टूट चुकी हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी जारी कमजोरी

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी सोना कमजोर रहा और पीली धातु लगातार दूसरे महीने नुकसान में रहने जा रही है। हाजिर सोना (Spot gold) 0.3 फीसदी गिरकर 1,849.92 डॉलर प्रति औंस रह गया। सोने पर यूएस बॉन्ड यील्ड्स में उछाल और यूएस डॉलर में मजबूती से दबाव बना।


सितंबर से अब तक सबसे बड़ी मासिक गिरावट

वैश्विक बाजारों में, सोने में मासिक आधार पर अभी तक 2.4 फीसदी की गिरावट रही है, जो सितंबर से अब तक सबसे बड़ा नुकसान है। आज हाजिर चांदी 0.6 फीसदी गिरकर 21.82 डॉलर प्रति औंस रह गई और यह इस महीने अभी तक यह 4.1 फीसदी कमजोर हो चुकी है।

Cryptocurrency पर सरकार का कंसल्टेशन पेपर तैयार, जानिए कब तक आएगा कानून

अभी जारी रह सकती है गिरावट

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेहता इक्विटीज वीपी कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने कहा, “सोने और चांदी की कीमतों में 1,850 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट बना हुआ है। मौजूदा कमजोरी एक महीने के निचले स्तर से अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती से लिंक हो सकती है। कुल मिलाकर सोने और चांदी की कीमतों में बिकवाली बनी रहने का अनुमान है, लेकिन गिरावट सीमित नजर आती है। सोने को 1,838-1,824 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि 1,862-1,874 पर रेजिस्टैंस है। चांदी में 21.55-21.40 डॉलर पर सपोर्ट है, वहीं 22.10-22.35 डॉलर पर रेजिस्टैंस है।”

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में 4 भारतीयों सहित सभी 22 यात्रियों की मौत, आखिरी शव भी बरामद

उन्होंने कहा, रुपये में सोने को 50,740-50,510 रुपये पर सपोर्ट, जबकि 51,180-51,350 रुपये पर रेजिस्टैंस है। चांदी में 61,080-61,550 रुपये पर सपोर्ट, जबकि 62,680-63,110 रुपये पर रेजिस्टैंस है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।