Gold Price: हाल में गोल्ड के प्राइस गिरकर 16 महीने के निचले स्तर पर आ गए थे। इसकी वजह दुनियाभर में इंटरेस्ट रेट का बढ़ना है। केंद्रीय बैंक इनप्लेशन को काबू में करने के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहे हैं। शुक्रवार को सोने में थोड़ी रिकवरी दिखी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 594 रुपये के उछाल के साथ 50,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गुरुवार को इसका भाव 50,000 रुपये से नीचे 49,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। उधर, इंटरनेशनल मार्केट में इसका प्राइस 1,680 डॉलर प्रति औंस के सपोर्ट लेवल से थोड़ ऊपर 1,726.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
घरेलू बाजार में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने का भाव 305 रुपये की मजबूती के साथ 50,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्पॉट गोल्ड में 1680-1750 डॉलर प्रति औंस के दायरे में कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स में 49,500 से 51,500 के दायरे में कारोबार हो रहा है।
एक्सपर्ट्स ने बताया कि पिछले दो साल में सोने के लिए 1680 डॉलर पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बना हुआ है। जब तक सोने की कीमत इस लेवल के ऊपर बनी रहती है इसमें गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाई जा सकती है।
ED&F Man Capital Markets के एनालिस्ट एडवार्ड मीर ने कहा, "सोना गिरावट के फेज में है। हाल में जो मजबूत दिखी है, वह अस्थायी है। सोने में नरमी की वजह यह है कि इनफ्लेशन के अनुमान में कमी आ रहा है।"
अगले हफ्ते अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक होने वाली है। इसमें इंटरेस्ट रेट 0.75 फीसदी बढ़ाए जाने की उम्मीद है। मीर ने कहा, "हम यह जानना चाहते हैं कि इंटरेस्ट रेट को लेकर फेडरल रिजर्व का रुख कितना आक्रामक रहता है। अगर वह सोचताहै कि अब भी इनफ्लेशन बड़ा प्रॉब्लम बना हुआ है और वह इंटरेस्ट रेट बढ़ाता है तो इससे सोने पर दबाव बढ़ जाएगा।"