Gold Silver Price Today 5 August 2022: हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने और चांदी के दाम में तेजी आई। चांदी के भाव में 750 रुपये से अधिक की बढ़त रही। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव आज सुबह 52,140 रुपये पर खुला। अगर एक्सपर्ट की माने तो आने वाले दिनों में सोने का भाव 51,000 रुपये से 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेन्ज में कारोबार कर सकता है। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..
क्या ये गोल्ड खरीदने का सही समय
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक घरेलू बाजार में सोने का भाव मजबूती रहने वाली है। सोने की कीमत 51,000 रुपये से 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर सकती है। उनका कहना है कि सोने की कीमतों में और तेजी के लिए भाव को 52,300 रुपये के ऊपर टिके रहना जरूरी है। अगर एक बार सोना इस कीमत पर टिक गया, तो आगे इसमें बढ़ोतरी आएगी।
वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज के कारोबार में चांदी में भी मजबूती नजर आई। उन्होंने कहा कि 56,500 रुपये से लेकर 58,500 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। तरुण का कहना है कि चांदी का भाव जब तक ट्रेंड रिवर्सल प्वाइंट यानी टीआरपी 54,900 रुपये के नीचे बंद नहीं होता है तब तक कीमतों में सकारात्मक रुझान बना रहेगा। सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 57,838 रुपये पर खुला।
ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव
आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 52,140 रुपये पर खुला। इसमें कल के मुकाबले आज 101 रुपये की तेजी रही। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 52,039 रुपये पर बंद हुआ था। आज शाम में 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,931 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,760 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, 18 कैरेट का भाव 39,105 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30,502 रुपये रहा।