RBI पॉलिसी को बाजार से मिला थम्सअप, रेपो रेट से जुड़े शेयरों में भी तेजी कायम
बाजार ने आज आई मॉनिटरी पॉलिसी को पसंद किया है। जिसके चलते बाजार के दिन के ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है। सेंसेक्स 58,500 के पारनजर आ रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 38,000 के पार चला गया है। रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद आज ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी अनुमान के मुताबिक ही रही है। तमाम अर्थशास्त्रियों ने महंगाई के ऊंचे स्तर को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया था कि आरबीआई अपने आज आने वाले फैसले में रेपो रेट में 0.25 फीसदी से 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। बतातें चलें कि आरबीआई की पॉलिसी रेट अगस्त 2019 के स्तर पर पहुंच गई है।
आज के करोबार में ICICI Bank में 1.5 फीसदी, IDFC First Bank 1.4 फीसदी, SBI में 1 फीसदी और Axis Bank में 0.78 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं बैंक निफ्टी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 37970 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि ब्याज दरों केप्रति संवेदनशील ऑटो सेक्टर हल्के दबाव में है। ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी Balkrishna Industries और Sona Comstar लाल निशान में दिख रहे है । वहीं TVS Motor, M&M, Escorts, and Bharat Forge हरे निशान में कारोबार कर रहे है।