सरकार ने दलहन में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को मंजूरी दे दी है और अब तक 1500 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन के लिए करार भी हो चुका है। सरकार ने पहली बार कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की शुरुआत की है। नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने कई राज्यों के किसानों के साथ करार किया है। गुजरात, तमिलनाडु, बिहार, झारखंड के किसानों के साथ करार किया है। अभी तक 1500 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन के लिए करार हुआ ।