Credit Cards

ग्वार की पैदावार पर छिड़ी तकरार, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कितनी तेजी के लिए है यह तैयार

ग्वार की पैदावार 100 लाख बोरी है या फिर 60 लाख, इस पर जानकारों के बीच तकरार छिड़ी हुई है और इसी वजह से कीमतें लगातार बढ़ रही है

अपडेटेड Nov 18, 2022 पर 5:54 PM
Story continues below Advertisement
ग्वार की फसल मंडियों में कम आ रही है। मंडियों में करीब 50000 बोरियां की सप्लाई हुई है। 1 अक्टूबर से आज तक 20 लाख बोरियां आईं है।

ग्वार की पैदावार 100 लाख बोरी है या फिर 60 लाख, इस पर जानकारों के बीच तकरार छिड़ी हुई है और इसी वजह से कीमतें लगातार बढ़ रही है। NCDEX पर ग्वार गम 12000 के करीब पहुंच गया है , तो ग्वार सीड भी 6000 की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। ग्वार की फसल मंडियों में कम आ रही है। मंडियों में करीब 50000 बोरियां की सप्लाई हुई है। 1 अक्टूबर से आज तक 20 लाख बोरियां आईं है।

एक्सपोर्ट मांग में लगातार तेजी से ग्वार पैक की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। अरब, यूरोप में ग्वार पैक की मांग लगातार बढ़ रही है। वहीं पाकिस्तान, सुडान से एक्सपोर्ट में गिरावट आई है। मांग में तेजी के कारण भी ग्वार सीड और ग्वार गम की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। सप्लाई में कमी से भी कीमतों में उछाल आया है।

ग्वार की फसल


साल 2020 में ग्वार की फसल 65 लाख क्विंटल हुई थी जबकि 2.65 लाख क्विंटल ग्वार एक्सपोर्ट किया गया था। वहीं वित्त वर्ष 2021 में ग्वार की फसल 50 लाख क्विंटल हुई थी जबकि 3.17 लाख क्विंटल ग्वार एक्सपोर्ट किया गया था। वहीं 2022 में अब तक इसकी पैदावार 60 या 100 लाख क्विंटल हुई है जबकि 3.30 लाख क्विंटल ग्वार एक्सपोर्ट किया गया है।

ग्वार की कितनी फसल?

ब्रोकरेज हाउस पुखराज चोपड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल ग्वार की 1 करोड़ बोरी पैदा की गई है जबकि रूपेश गोयल का कहना है कि 80 लाख बोरी ग्वार की पैदावार हुई है। वहीं राजेंद्र धारीवाल ने कहा है कि 95 लाख बोरी ग्वार की पैदावार हुई है जबकि दिनेश राठी का कहना है कि 1 करोड़ बोरी पैदा की गई है।

अमेरिका में ब्याज बढ़ने और चीन से डिमांड सुस्त पड़ने की आशंका से कच्चे तेल की तेजी पर लगा लगाम, भाव $90 के नीचे

ग्वार सीड का भाव

www.agriwatch.com के मुताबिक आदमपुर मंडी में ग्वार सीड का भाव 4500 रुपये प्रति क्विंटल, अलवर मंडी में 4200 रुपये प्रति क्विंटल, भीवानी मंडी में 4600 रुपये प्रति क्विंटल, चुरू मंडी में 4600 रुपये प्रति क्विंटल और बीकानेर मंडी में 4450 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं ऐलनाबाद में 4640 रुपये प्रति क्विंटल , हनुमानगढ़ में 4400, जोधपुर में 4480 रुपये प्रति क्विंटल है।

क्या होगी ग्वार गम की चाल?

ग्वार पैक की आगे की कैसी चाल हो सकती है इसपर कुछ दिग्गज ब्रोकरेजेज फर्मों ने अपनी राय दी है। ब्रोकरेज फर्म अजय केडिया का कहना है कि आगे ग्वार गम न्यूनतम 10550 रुपये प्रति क्विंटल या अधिकतम 12400 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिखा सकता है। वहीं रवि दियोरा का मानना है कि आगे ग्वार गम न्यूनतम 10100 रुपये प्रति क्विंटल या अधिकतम 13800 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकता है।

वहीं दूसरे ब्रोकरेज दिनेश सोमानी ने कहा है कि ग्वार गम न्यूनतम 10580 रुपये प्रति क्विंटल या अधिकतम 12400 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिखा सकता है। मनोज कुमार जैन ने इसमें न्यूनतम 10200 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम 13500 रुपये प्रति क्विंटल रहने का अनुमान किया है।

क्या होगी ग्वार सीड की चाल?

दिग्गज ब्रोकरेजेज फर्मों ने अपनी राय दी है। ब्रोकरेज फर्म अजय केडिया का कहना है कि आगे ग्वार सीड न्यूनतम 5150 रुपये प्रति क्विंटल या अधिकतम 6200 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिखा सकता है। वहीं रवि दियोरा का मानना है कि आगे ग्वार सीड न्यूनतम 5200 रुपये प्रति क्विंटल या अधिकतम 6500 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकता है।

वहीं दूसरे ब्रोकरेज दिनेश सोमानी ने कहा है कि ग्वार सीड न्यूनतम 5225 रुपये प्रति क्विंटल या अधिकतम 6804 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिखा सकता है। मनोज कुमार जैन ने इसमें न्यूनतम 5100 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम 6200 रुपये प्रति क्विंटल रहने का अनुमान किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।