सरकार और इंडस्ट्रीज से जुड़े सूत्रों से रायटर्स (Reuters)को बताया है कि भारत सरकार घरेलू बाजार में शुगर की बढ़ती कीमतों पर नियत्रंण के लिए 6 साल में पहली बार शुगर के एक्सपोर्ट पर नियत्रंण लगा सकती है और इस सीजन के एक्सपोर्ट पर 80 लाख टन की सीमा निर्धारित कर सकती है।