Get App

सरकार की कोशिशों के बीच बारिश बनी विलेन, अभी और महंगी होगी थाली!

पिछले महीने मई में दाल 18 फीसदी महंगा हुआ था और एक साल से हर महीने यह कम से कम 10% महंगी हुई है। अब इस महीने सरकार की कोशिशों पर यह सस्ती हुई है। हालांकि बारिश विलेन बन रही है। जानिए दाल की कीमतों को थामने के लिए सरकार क्या कर रही है और इसमें बारिश क्या गड़बड़ कर रही है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 5:19 PM
सरकार की कोशिशों के बीच बारिश बनी विलेन, अभी और महंगी होगी थाली!
एक तरफ सरकार देश में दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है, वहीं मौसम इसमें रुकावट डाल रही है।

एक साल लगभग हर महीने दाल कम से कम 10% महंगी हो रही है। पिछले महीने मई में दाल 18 फीसदी महंगा हुआ था। अब मौसम विभाग के नए आंकड़ों के मुताबिक दाल पैदा करने वाले प्रमुख क्षेत्रों में बारिश की कमी के चलते दाल और महंगी हो सकती है। इससे जमाखोरों पर सख्ती करके महंगाई को थामने की सरकार की कोशिश कमजोर हो सकती है। सरकार ने दालों के स्टॉक की नई लिमिट फिक्स कर दी है। हालांकि अब माना जा रहा है कि मौसम की मार पड़ी तो सरकारी कोशिश से जो राहत होगी, वह अस्थायी ही होगी।

सरकारी कोशिशों से अब दालें हो रही हैं सस्ती

एक न्यूज एजेंसी इनफॉर्मिस्ट ने आज 24 जून को खुलासा किया कि मिलर्स से कमजोर मांग के चलते इंडिया पल्सेज एंड ग्रेन्स एसोसिएशन को तुअर दाल की कीमतों पर दबाव दिख रहा है। उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने पुष्टि की कि स्टॉक सीमा लागू होने के बाद से कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है। सरकार अकेले दस लाख टन तुअर दाल का बफर स्टॉक बनाने की भी योजना बना रही है।

मौसम सरकारी कोशिशों में लगा सकता है अड़ंगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें