LPG Price 1 January 2024: नए साल के पहले दिन LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 1.50 रुपए की कटौती की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दी हैं। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में मामूली बदलाव किया गया है। हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई कीमतें न साल के पहले दिन यानी आज (1 जनवरी) से लागू हो गई हैं। इसके अलावा आज से विमानों में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF Fuel) की कीमतों में भी बदलाव हुआ है।