Top 20 Stock Today: GST कटौती लागू होने से पहले ही ऑटो कंपनियों ने दाम घटाने शुरू किए । M&M ने डेढ़ लाख तो Hyundai ने दो लाख रुपये से ज्यादा सस्ती की गाड़ियां की। वहीं टाटा मोटर्स ने कमर्शियल गाड़ियों के दाम तक 4.5 लाख रुपए तक घटाए। GST रिफॉर्म से डिमांड को बूस्ट मिलेगा। कंजम्पशन को बढ़ावा मिलेगा। नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- GST कटौती के बावजूद कैपेक्स लक्ष्य कम नहीं होगा।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HFCLऔर CEIGALL INDIAसहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
