Get App

Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stock Today: GST कटौती लागू होने से पहले ही ऑटो कंपनियों ने दाम घटाने शुरू किए । M&M ने डेढ़ लाख तो Hyundai ने दो लाख रुपये से ज्यादा सस्ती की गाड़ियां की। वहीं टाटा मोटर्स ने कमर्शियल गाड़ियों के दाम तक 4.5 लाख रुपए तक घटाए।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 10:14 AM
Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stock Today: GST कटौती लागू होने से पहले ही ऑटो कंपनियों ने दाम घटाने शुरू किए । M&M ने डेढ़ लाख तो Hyundai ने दो लाख रुपये से ज्यादा सस्ती की गाड़ियां की।

Top 20 Stock Today: GST कटौती लागू होने से पहले ही ऑटो कंपनियों ने दाम घटाने शुरू किए । M&M ने डेढ़ लाख तो Hyundai ने दो लाख रुपये से ज्यादा सस्ती की गाड़ियां की। वहीं टाटा मोटर्स ने कमर्शियल गाड़ियों के दाम तक 4.5 लाख रुपए तक घटाए। GST रिफॉर्म से डिमांड को बूस्ट मिलेगा। कंजम्पशन को बढ़ावा मिलेगा। नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- GST कटौती के बावजूद कैपेक्स लक्ष्य कम नहीं होगा।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HFCLऔर CEIGALL INDIAसहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

HFCL(GREEN)

ऑप्टिकल केबल सप्लाई का `385 करोड़ का ऑर्डर मिला।

AEGIS LOGISTICS (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें