Get App

LPG Cylinder: गैस सिलिंडर पर होगा अब QR कोड, सिलिंडर में धोखाधड़ी का खेल खत्म!

QR कोड की मदद से घरेलू एलपीजी के ग्राहक बहुत आसानी से ये जान सकेंगे कि उनके घर आने वाले एलपीजी सिलेंडर की बॉटलिंग किस प्लांट में हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 11:26 PM
LPG Cylinder: गैस सिलिंडर पर होगा अब QR कोड, सिलिंडर में धोखाधड़ी का खेल खत्म!
इस समय देश भर में करीब 30 करोड़ घरेलू LPG कंज्यूमर हैं। इनमें से अकेले IOCL के करीब 15 करोड़ कंज्यूमर हैं

LPG Gas Cylinder: क्या आपको भी लगता है कि जो घरेलू गैस सिलिंडर आपको मिलती है उसमें गैस कम है। अगर हां तो अब ये टेंशन आपकी खत्म होने वाली है। क्योंकि अब LPG गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) पर एक QR कोड (QR Code)  होगा। इसमें सिलिंडर के वजन और एक्सपायरी समेत पूरी हिस्ट्री होगी। 3 महीने में ये सब शुरु हो जाएगा। सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने IOCL के ED से इस पर बातचीत की। इस बातचीत में बताया गया कि सिलिंडर में फ्रॉड को रोकने के लिए घरेलू LPG सिलेंडर पर QR Code दिया जाएगा। इन QR Code में गैस सिलिंडर से संबंधित सभी जानकारी होगी।

नए और पुराने दोनों सिलिंडर पर लगेंगे QR कोड

इससे सिलिंडर के डायवर्जन को रोकने में सहायता मिलेगी। ये QR कोड नए और पुराने दोनों सिलिंडर पर लगेंगे। पुराने गैस सिलेंडरों पर क्यूआर कोड का मेटल स्टीकर वेल्ड किया जाएगा। नए गैस सिलेंडर पर पहले से ही क्यूआर कोड पड़ा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें