LPG Gas Cylinder: क्या आपको भी लगता है कि जो घरेलू गैस सिलिंडर आपको मिलती है उसमें गैस कम है। अगर हां तो अब ये टेंशन आपकी खत्म होने वाली है। क्योंकि अब LPG गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) पर एक QR कोड (QR Code) होगा। इसमें सिलिंडर के वजन और एक्सपायरी समेत पूरी हिस्ट्री होगी। 3 महीने में ये सब शुरु हो जाएगा। सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने IOCL के ED से इस पर बातचीत की। इस बातचीत में बताया गया कि सिलिंडर में फ्रॉड को रोकने के लिए घरेलू LPG सिलेंडर पर QR Code दिया जाएगा। इन QR Code में गैस सिलिंडर से संबंधित सभी जानकारी होगी।