महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में CNG और PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने 1 अक्टूबर को CNG की खुदरा कीमत में 3 रुपये प्रति किलोग्राम और डॉमेस्टिक PNG की कीमत में 2 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की घोषणा की। MGL (Mahanagar Gas Limited) ने एक बयान में कहा कि CNG की नई कीमत 76.00 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू PNG की नई कीमत 47.00 रुपये प्रति एससीएम 1 अक्टूबर 2023 की आधी रात/2 अक्टूबर 2023 की सुबह से प्रभावी होगी। MGL मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई करती है।
महानगर गैस लिमिटेड के मुताबिक, एमजीएल भारत सरकार द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित हाई प्रेशर हाई टेंपरेचर (एचपीएचटी) प्राकृतिक गैस की कीमत में कटौती का स्वागत करती है। इस कटौती से सामान्य रूप से प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा और विशेष रूप से घरेलू और ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में प्राकृतिक गैस की खपत में वृद्धि होगी।
इससे पहले अप्रैल में घटाई थी कीमत
एमजीएल ने आगे कहा कि कंपनी हमेशा से एक कस्टमर फ्रेंडली कंपनी रही है, जो प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लगातार और तुरंत अपने कंज्यूमर को गैस की लागत में कमी का फायदा पहुंचा रही है। इससे पहले इस साल अप्रैल में एमजीएल ने सीएनजी की कीमत 8 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की कीमत 5 रुपये प्रति एससीएम कम कर दी थी।
डॉमेस्टिक नेचुरल गैस हुई महंगी
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 30 सितंबर को डॉमेस्टिक नेचुरल गैस की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। अब डॉमेस्टिक नेचुरल गैस की कीमत अक्टूबर महीने के लिए 6.5% बढ़ाकर $9.20/mmBtu (मीट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) कर दी गई है। नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू हैं। केंद्र सरकार ने लगातार दूसरे महीने में डॉमेस्टिक नेचुरल गैस के दाम बढ़ाए हैं। सितंबर में कीमतें $7.85/mmBtu से बढ़कर $8.60//mmBtu हो गई थी।