Trade setup : निफ्टी लगातार तीसरे सेशन में कंसोलिडेट होता दिखा। प्रॉफिट बुकिंग की वजह से 26,326 के अपने नए रिकॉर्ड हाई से 150 अंक नीचे चला गया और 1 दिसंबर को 0.1 फीसदी नीचे बंद हुआ। मोमेंटम इंडिकेटर्स भी शॉर्ट टर्म के लिए कुछ सावधानी बरतने का संकेत दे रहे हैं। लेकिन कुल मिलाकर, ट्रेंड अभी भी बुल्स के पक्ष में है। बड़े टाइमफ्रेम पर हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन जारी है, यह एक अच्छा संकेत है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निफ्टी 26,100-26,000 पर सपोर्ट के साथ और कंसोलीडेट हो सकता है, जिसके बाद 25,900 अगला अहम सपोर्ट लेवल होगा। ऊपर की तरफ, 26,300 एक अहम रेजिस्टेंस ज़ोन के तौर पर काम कर सकता है। इसके ऊपर की निर्णायक क्लोजिंग निफ्टी के लिए तेज़ी से ऊपर जाने का रास्ता खोल सकती है।
