Mentha Oil Price Today 25 July 2022: मेंथा ऑयल के रेट में पिछले काफी दिनों से चल रही गिरावट जारी है। आज मेंथा ऑयल का रेट सुबह लाल निशान पर 991 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। अभी मेंथा 1.50 रुपये गिरकर 994 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है।
Mentha Oil Price Today 25 July 2022: मेंथा ऑयल के रेट में पिछले काफी दिनों से चल रही गिरावट जारी है। आज मेंथा ऑयल का रेट सुबह लाल निशान पर 991 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। अभी मेंथा 1.50 रुपये गिरकर 994 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
SMC ग्लोबल की कमोडिटी एक्सपर्ट वंदना भारती ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी को बताया कि मेंथा ऑयल के रेट में करेक्शन आ चुका है। अब ये एक रेन्ज में कारोबार करता नजर आएगा। भारती ने बताया कि इस साल देश में मेंथा ऑयल का प्रोडक्शन 30 से 40 फीसदी तक कम हुआ है। अगस्त महीने में मेंथा ऑयल के रेट में रिबाउंड होगा और यह 1,120 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,150 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है। साथ उन्होंने 920 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि मेंथा ऑयल का रेट करेक्शन के समय 950 रुपये तक भी आया है।
आज मेंथा ऑयल के रेट में आई गिरावट।
क्या करें निवेशक?
निवेशको ने जिन्होंने मेंथा ऑयल में निवेश किया है उन्हें अगस्त के अंत तक रूकना चाहिए। हालांकि, अगर बीते छह मीने की बात करते मेंथा ऑयल का रेट 950 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,200 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंन्ज में MCX कारोबार करता नजर आया है।
भारत में यहां होता है मेंथा ऑयल का प्रोडक्शन
मेंथा ऑयल का प्रोडक्शन उत्तर प्रदेश के संभल, रामपुर, चंदौसी, बाराबंकी, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर जिलों में होता है। इनमें से भी चंदौसी, संभल, बाराबंकी मेंथा ऑयल के बड़े बाजारों में से एक है।
मेंथा ऑयल का बीते दिनों का औसत रेट
25 जुलाई - 994 रुपये प्रति किलोग्राम (अभी कारोबार चल रहा है।)
22 जुलाई - 1000 रुपये प्रति किलोग्राम
21 जुलाई – 1,006 रुपये प्रति किलोग्राम
20 जुलाई - 1008 रुपए प्रति किलोग्राम
19 जुलाई - 1007.80 रुपए प्रति किलोग्राम
18 जुलाई - 1000 रुपए प्रति किलोग्राम
12 जुलाई - 1004.70 रुपए प्रति किलोग्राम
11 जुलाई - 1008 रुपए प्रति किलोग्राम
8 जुलाई - 1019.50 रुपए प्रति किलोग्राम
7 जुलाई - 1024.10 रुपए प्रति किलोग्राम
5 जुलाई - 1012.50 रुपए प्रति किलोग्राम
24 जून - 1017.90 रुपए प्रति किलोग्राम
11 मई - 1122.40 रुपए प्रति किलोग्राम
1 अप्रैल - 1100 रुपए प्रति किलोग्राम
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।