Get App

Monsoon : 1-17 जून के बीच 20% कम हुई बारिश, क्या इस साल भी बारिश होगी कम?

देश में 1-17 जून तक 20 फीसदी कम बारिश हुई है।IMD का हीट-वेव का अलर्ट जारी हुआ है। दिल्ली में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। कम बारिश से एग्री सेक्टर में चिंता बढ़ी देश में मानसून के हाल पर नजर डालें तो 1 से 17 जून 2024 तक ईस्ट और नॉर्थ ईस्ट में 20 फीसदी कम बारिश हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2024 पर 10:32 AM
Monsoon : 1-17 जून के बीच 20% कम हुई बारिश, क्या इस साल भी बारिश होगी कम?
Monsoon : जुलाई-सितंबर के बीच ला-नीना के आसार बनेंगे। अमेरिका का कहना है कि ला-नीना के आसार बनने की 65 फीसदी उम्मीद है

Monsoon update : देश में भले ही मानसून ने 2 दिनों पहले दस्तक दे दी थी लेकिन अब लगता है कि उसकी रफ्तार घट गई है। 1 से 17 जून के बीच पूरे देश में सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश हुई है। उधर मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कुछ राज्यों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सवाल है कि देश में क्यों नहीं हो रही है बारिश, क्या हैं कारण और कब से हालात सुधरने की उम्मीद करनी चाहिए?

इन सब पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की मनीषा गुप्ता ने कहा कि देश में 1-17 जून तक 20 फीसदी कम बारिश हुई है।IMD का हीट-वेव का अलर्ट जारी हुआ है। दिल्ली में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। कम बारिश से एग्री सेक्टर में चिंता बढ़ी देश में मानसून के हाल पर नजर डालें तो 1 से 17 जून 2024 तक ईस्ट और नॉर्थ ईस्ट में 20 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं देश के उत्तरी हिस्से में 68 फीसदी कम बारिश हुई है। सेंट्रल इंडिया में 29 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि दक्षिण भारत में 17 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। जबकि पूरे देश की बात करें तो 20 फीसदी कम बारिश हुई है।

1-17 जून 2024 तक तमिलनाडु में औसत से 111 फीसदी ज्यादा, आंध्र प्रदेश में औसत से 78 फीसदी ज्यादा, तेलंगाना में 10 फीसदी ज्यादा, कर्नाटक में औसत से 19 फीसदी ज्यादा, केरल में औसत से 46 फीसदी कम, महाराष्ट्र में 6 फीसदी ज्यादा, गुजरात में 71 फीसदी कम और मध्य प्रदेश में भी औसत से 54 फीसदी कम बारिश हुई है।

कब तक जारी रहेगी गर्मी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें