Monsoon update : देश में भले ही मानसून ने 2 दिनों पहले दस्तक दे दी थी लेकिन अब लगता है कि उसकी रफ्तार घट गई है। 1 से 17 जून के बीच पूरे देश में सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश हुई है। उधर मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कुछ राज्यों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सवाल है कि देश में क्यों नहीं हो रही है बारिश, क्या हैं कारण और कब से हालात सुधरने की उम्मीद करनी चाहिए?