Palm Oil Price:इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट का असर पाम ऑयल पर देखने को मिल रहा है। 3 हफ्तों के निचले स्तरों पर पाम के दाम पहुंचे है। मलेशिया में पाम ऑयल के दाम 4800 रिंग्गित के नीचे फिसले है। वहीं नवंबर में पाम ऑयल के दाम 5195 रिंग्गित तक पहुंचे थे।बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आई है। सोयाबीन का भाव 2 महीनों के नीचे फिसला है। सोयाबीन का भाव $970 के नीचे फिसला है। पाम की मांग में भी गिरावट आई है यहीं कारण पाम ऑयल की कीमतों में दबाव दिख रहा है। मलेशिया के पाम एक्सपोर्ट में भी गिरावट आई है।