Get App

Palm Oil Price: 3 हफ्तों के निचले स्तरों पर पहुंचा दाम, 2025 में क्या कीमतों में आएगा उछाल, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा

Palm Oil Price: संदीप भान का कहना है कि पाम ऑयल के दाम दूसरे ऑयल से ज्यादा हो गए है। 40 साल पहले पाम प्रीमियम ऑयल बना था। अगले साल Q1 तक पाम प्रीमियम ऑयल बना रह सकता है।उन्होंने आगे कहा कि पाम का उत्पादन कम हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 12:42 PM
Palm Oil Price: 3 हफ्तों के निचले स्तरों पर पहुंचा दाम, 2025 में क्या कीमतों में आएगा उछाल, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा
खाने के तेल के रिटेल दाम के आंकड़ों पर नजर डालें तो मूंगफली के रिटेल दाम 1 महीने में 0.18 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 साल में इसमें 1 फीसदी का उछाल आया है।

Palm Oil Price:इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट का असर पाम ऑयल पर देखने को मिल रहा है। 3 हफ्तों के निचले स्तरों पर पाम के दाम पहुंचे है। मलेशिया में पाम ऑयल के दाम 4800 रिंग्गित के नीचे फिसले है। वहीं नवंबर में पाम ऑयल के दाम 5195 रिंग्गित तक पहुंचे थे।बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आई है। सोयाबीन का भाव 2 महीनों के नीचे फिसला है। सोयाबीन का भाव $970 के नीचे फिसला है। पाम की मांग में भी गिरावट आई है यहीं कारण पाम ऑयल की कीमतों में दबाव दिख रहा है। मलेशिया के पाम एक्सपोर्ट में भी गिरावट आई है।

पाम ऑयल की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में पाम ऑयल में 4 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में इसमें 6 फीसदी टूटा है। 2024 में अब तक पाम ऑयल की कीमतों में 25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि 1 साल में इसमें 24 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

वहीं सोयाबीन के चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोयाबीन में 3 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में इसमें 3 फीसदी टूटा है। 2024 में अब तक सोयाबीन की कीमतों में 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि 1 साल में इसमें 27 फीसदी का दबाव देखने को मिला।

खाने के तेल के रिटेल दाम के आंकड़ों पर नजर डालें तो मूंगफली के रिटेल दाम 1 महीने में 0.18 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 साल में इसमें 1 फीसदी का उछाल आया है। वहीं सरसों की रिटेल दाम 1 महीने में 0.37 फीसदी चढ़े है जबकि 1 साल में इसमें 23 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। RBD पामोलीन का रिटेल दाम 1 महीने में 2 फीसदी और 1 साल में 18 फीसदी उछला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें