Paper Gold ट्रेडिंग होगी आसान, EGRs में ट्रेड करने पर नहीं रुकेगा ITC रिफंड

इस कवायद का मकसद Gold Menetization को बढ़ावा देना है। बता दें कि BSE के बाद NSE में भी जल्द EGRs ट्रेडिंग को मंजूरी मिल सकती है

अपडेटेड Nov 18, 2022 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
EGRs में निवेशक गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव का फायदा ठीक उसी तरह ले सकेंगे जैसे वे शेयरों की ट्रेडिंग में लेते रहे हैं

Paper Gold में ट्रेडिंग करने वालों कारोबारियों लिए अब एक अच्छी खबर है। इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (Electronic Gold Receipts) में ट्रेड (Trade) करने वालों का ITC रिफंड अब नहीं अटकेगा। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि वित्तमंत्रालय GST से जुड़े नियमों में ढील देने पर विचार कर रहा है। इस पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि EGRs में ट्रेड करना आसान किए जानें पर काम किया जा रहा है। EGRs में ट्रेडिंग पर राहत मिलेगी। इसमें GST नियमों में नरमी पर विचार किया जा रहा है। जिससे ITC रिफंड नहीं अटकेगा। ये प्रस्ताव SEBI ने दिया था जिस पर जल्द ही अमल होता नजर आ सकता है।

EGRs में निवेश करने पर मिलेगा ITC बेनिफिट 

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक EGRs में निवेश करने पर ITC बेनिफिट मिलेगा। अब Conversion के समय भी GST की मंजूरी संभव होगी। ITC रिफंड क्लेम के लिए Conversion तक इंतजार नहीं करना होगा। इससे वित्तमंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार है। जबकि GST Council इस पर अंतिम मंजूरी देगा। इस कवायद का मकसद Gold Menetization को बढ़ावा देना है। बता दें कि BSE के बाद NSE में भी जल्द EGRs ट्रेडिंग को मंजूरी मिल सकती है।


क्या है इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (Electronic Gold Receipts)

इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट या EGRs एक्‍सचेंज पर गोल्ड की ट्रेडिंग का एक तरीका है। BSE ने अपने प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिट (EGR) सेबी से मंजूरी मिलने के बाद इसी दीवाली को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान लॉन्‍च किया है। EGRs में निवेशक गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव का फायदा ठीक उसी तरह ले सकेंगे जैसे वे शेयरों की ट्रेडिंग में लेते रहे हैं।

ग्वार की पैदावार पर छिड़ी तकरार, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कितनी तेजी के लिए है यह तैयार

मुहूर्त ट्रेडिंग के समय 995 और 999 शुद्धता के दो नए प्रॉडक्ट्स हुए थे लॉन्च

बीएसई ने दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग के समय 995 और 999 शुद्धता के दो नए प्रॉडक्ट्स के साथ इसे लॉन्च किया। बीएसई ने बताया था कि ट्रेडिंग 1 ग्राम के मल्‍टीपल में और डिलिवरी 10 ग्राम और 100 ग्राम के मल्‍टीपल में होगी। उस समय जानकारों का कहना था कि हालांकि दिवाली के दिन EGRs को शुभ मुहूर्त के हिसाब से शुरू जरूर कर दिया गया है, लेकिन इसको तब तक सफलता नहीं मिल सकती, जब तक कि सरकार इससे जुड़ी जीएसटी की दिक्कतों का समाधान नहीं करती। अब सरकार की तरफ से इन्ही दिकक्तों को दूर करने की कोशिश की खबर आई है जो Paper Gold (EGRs) में ट्रेडिंग करने वाले कारोबारियों लिए एक अच्छी खबर है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 18, 2022 6:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।