Petrol-Diesel Price Today in India: देश में 11 बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 28 अप्रैल को कोई बदलाव नहीं है। कीमतें 27 अप्रैल के स्तर पर ही हैं। पेट्रोलियम कंपनियां हर रोज फ्यूल की नई कीमत जारी करती हैं। रेट सुबह 6 बजे जारी अपडेट किए जाते हैं। देश के अंदर फ्यूल के भाव में तेजी और गिरावट, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में तेजी और गिरावट पर मुख्य रूप से निर्भर करती है। पेट्रोल-डीजल के बेस प्राइस में देश के अंदर फ्रेट चार्ज, टैक्स, डीलर कमीशन को जोड़कर फाइनल रिटेल सेलिंग प्राइस तय होता है। 28 अप्रैल को देश के 11 बड़े शहरों में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है, आइए जानते हैं...
कैसे जानें पेट्रोल-डीजल का भाव
पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट या तो आप SMS के जरिए या फिर पेट्रोलियम कंपनी की वेबसाइट पर 'लोकेट पेट्रोल पंप' के जरिए जाना जा सकता है। SMS के जरिए भाव जानना है तो इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं। यह कोड कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर SMS, 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। वहीं अगर HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए भी फ्यूल की लेटेस्ट कीमत जानी जा सकती है।
कच्चे तेल का आयात मार्च में 1.1% गिरा
मार्च 2024 में भारत का कच्चे तेल का आयात एक साल पहले की तुलना में 1.1% घटकर 20.69 मिलियन मीट्रिक टन रह गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) की वेबसाइट के आंकड़ों से पता चला है कि क्रूड ऑयल प्रोडक्ट का आयात सालाना आधार पर लगभग 12% घटकर 3.83 मिलियन टन रह गया। वहीं मार्च महीने में क्रूड ऑयल प्रोडक्ट का निर्यात 6.4% घटकर 5.66 मिलियन टन रह गया। इस बारे में और डिटेल पढ़ें नीचे दिए गए लिंक पर...