सरकार ने 18 अप्रैल को एक बड़ा फैसला लिया। उसने देश में उत्पादित क्रूड ऑयल (Domestically Produced Crude Oil) पर फिर से विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) लगा दिया है। यह प्रति टन 6,400 रुपये होगा। हालांकि, सरकार ने डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म कर दी है। पेट्रोल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) को एक्सपोर्ट ड्यूटी से छूट जारी रहेगी। सरकार ने पेट्रोलियम सेक्टर में टैक्स स्ट्रक्चर को तर्कसंगत बनाने और इंडस्ट्री में इनवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया है।