Get App

सरकार ने फिर लोकल क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स लगाया, डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई, जानिए क्या होगा असर

क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर फिर से विंडफॉल टैक्स लगाने से सरकार को अतिरिक्त रेवेन्यू हासिल होगा। हालांकि, इसका असर ऑयल कंपनियों पर पड़ेगा। उन्हें घरेलू बाजार में क्रूड ऑयल की सेल पर ज्यादा टैक्स चुकाना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2023 पर 9:58 AM
सरकार ने फिर लोकल क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स लगाया, डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई, जानिए क्या होगा असर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि टैक्स में यह बदलाव 19 अप्रैल से लागू हो जाएगा।

सरकार ने 18 अप्रैल को एक बड़ा फैसला लिया। उसने देश में उत्पादित क्रूड ऑयल (Domestically Produced Crude Oil) पर फिर से विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) लगा दिया है। यह प्रति टन 6,400 रुपये होगा। हालांकि, सरकार ने डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म कर दी है। पेट्रोल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) को एक्सपोर्ट ड्यूटी से छूट जारी रहेगी। सरकार ने पेट्रोलियम सेक्टर में टैक्स स्ट्रक्चर को तर्कसंगत बनाने और इंडस्ट्री में इनवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया है।

सरकार की कमाई बढ़ेगी

माना जा रहा है कि क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स में बदलाव से सरकार को अतिरिक्त रेवेन्यू हासिल होगा। हालांकि, इसका असर ऑयल कंपनियों पर पड़ने का अनुमान है। उन्हें घरेलू बाजार में क्रूड ऑयल की सेल पर ज्यादा टैक्स चुकाना होगा। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को राहत मिलेगी। इससे इंडियन एक्सपोर्टर्स की प्रतिस्पर्धी क्षमता भी बढ़ेगी। इससे वे ग्लोबल मार्केट में ज्यादा प्रतिस्पर्धी कीमतों पर डीजल बेच सकेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें