VAT on petrol : केंद्र सरकार ने संसद को बताया कि महाराष्ट्र और केरल सहित नौ राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) नहीं घटाया है। राज्य सभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सदन को बताया कि कई देशों में फ्यूल की कीमतें 50 फीसदी तक बढ़ गई हैं, लेकिन भारत में स्थिर बनी हुई हैं और महामारी के दौरान भी महज 5 फीसदी बढ़ी थीं।
मार्च में 35 फीसदी महंगा हुआ क्रूड, बढ़ेगी महंगाई
आने वाले महीनों में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने से महंगाई खासी बढ़ जाएगी। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। मार्च में ही ब्रेंट क्रूड 35 फीसदी चढ़ चुका है, जिससे मार्च में फ्यूल, ट्रांसपोर्ट सहित महंगाई बढ़ने की संभावना है।
भारत में महंगे नहीं हुए पेट्रोल-डीजल
हालांकि अभी तक भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं। लेकिन जल्द ही इनके बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने सदन में बताया, “सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को यह बात स्वीकार करनी चाहिए कि 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक पेट्रोल की कीमतें स्थिर रहीं।”
इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने यूक्रेन क्राइसिस (Ukraine crisis) के चलते क्रूड की कीमतों में बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर की थी और संकेत दिए थे कि केंद्र सरकार वैकल्पिक स्रोतों को भुनाने पर विचार कर रही है।
गैर भाजपा शासित 9 राज्यों ने नहीं घटाया वैट
देश में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पेट्रोलियम पदार्थों की दर बेहद ऊंची है। ये सभी गैर भाजपा शासित राज्य हैं, जिन्होंने केंद्रीय कर में कटौती के बाद भी वैट की दरों में कमी नहीं की।