पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड यानि PNGRB के सीनियर अधिकारियों की कोशिश अगर कामयाब होती है तो मुमकिन है कि नेचुरल गैस और CNG की कीमतों में कमी आए। राज्यों में CNG और नेचुरल गैस की डिमांड बढ़ाने के लिए ये अधिकारी कोशिश कर रहे हैं कि राज्यों को इस बात के लिए राजी कर लिया जाए कि वो CNG और नेचुरल गैस पर VAT को वाजिब लेवल पर लेकर आए। नेचुरल गैस और CNG पर जो VAT लगता है वह राज्य सरकार के खजाने में जाता है।