Get App

PNGRB की सुनी गई तो राज्यों में कम हो सकते हैं CNG और नेचुरल गैस के दाम

भारत के ही कुछ राज्यों में सिर्फ 5 फीसदी VAT है। जबकि कुछ राज्यों में यह 20 फीसदी से ज्यादा लगता है। यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में CNG और नेचुरल गैस की कीमत अलग हो जाती है

Anchal Jhaअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 6:38 PM
PNGRB की सुनी गई तो राज्यों में कम हो सकते हैं CNG और नेचुरल गैस के दाम
PNGRB की कोशिशों से पिछले दो साल में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दादर नगर हवेली, दमन-द्वीव में नेचुरल गैस के वैट में कटौती की गई है

पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड यानि PNGRB के सीनियर अधिकारियों की कोशिश अगर कामयाब होती है तो मुमकिन है कि नेचुरल गैस और CNG की कीमतों में कमी आए। राज्यों में CNG और नेचुरल गैस की डिमांड बढ़ाने के लिए ये अधिकारी कोशिश कर रहे हैं कि राज्यों को इस बात के लिए राजी कर लिया जाए कि वो CNG और नेचुरल गैस पर VAT को वाजिब लेवल पर लेकर आए। नेचुरल गैस और CNG पर जो VAT लगता है वह राज्य सरकार के खजाने में जाता है।

PNGRB के सीनियर अधिकारियों ने उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और यूपी सहित करीब एक दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपाल या मुख्य सचिव से बातचीत करके उन्हें समझाने का प्रयास किया है।

पहले भी घटाए गए हैं CNG के दाम

PNGRB की कोशिशों से पिछले दो साल में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दादर नगर हवेली, दमन-द्वीव में नेचुरल गैस के वैट में कटौती की गई है। इसका फायदा आम लोगों को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें