Get App

Rupee Vs Dollar: RBI के दखल और डॉलर में नरमी से सेंटिमेंट में सुधार, रुपया 1% से ज़्यादा चढ़ा

Rupee Vs Dollar: बुधवार 17 दिसंबर को रुपया US डॉलर के मुकाबले तेजी से रिकवर हुआ, और सेशन के दौरान 1% से ज़्यादा चढ़ा। ऐसा तब हुआ जब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में दखल दिया ताकि लगातार चार सेशन के ऑल-टाइम लो लेवल के बाद वोलैटिलिटी को कंट्रोल किया जा सके

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 11:15 AM
Rupee Vs Dollar: RBI के दखल और डॉलर में नरमी से सेंटिमेंट में सुधार, रुपया 1% से ज़्यादा चढ़ा
बुधवार 17 दिसंबर को रुपया US डॉलर के मुकाबले तेजी से रिकवर हुआ, और सेशन के दौरान 1% से ज़्यादा चढ़ा।

Rupee Vs Dollar:  बुधवार 17 दिसंबर को रुपया US डॉलर के मुकाबले तेजी से रिकवर हुआ, और सेशन के दौरान 1% से ज़्यादा चढ़ा। ऐसा तब हुआ जब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में दखल दिया ताकि लगातार चार सेशन के ऑल-टाइम लो लेवल के बाद वोलैटिलिटी को कंट्रोल किया जा सके।

लोकल करेंसी मंगलवार (16 दिसंबर) के 91.03 के बंद होने के मुकाबले थोड़ी कमज़ोर होकर 91.07 प्रति डॉलर पर खुली, लेकिन जल्द ही इसका रुख बदल गया। शुरुआती ट्रेड में यह मज़बूत होकर लगभग 90.25 पर पहुंच गया।

डीलरों ने कहा कि सरकारी बैंकों ने शायद रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की तरफ से डॉलर बेचे, जबकि क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने के बाद ट्रेडर्स ने भी लॉन्ग डॉलर पोज़िशन खत्म कर दी।

डीलरों ने कहा, “RBI डॉलर बेच रहा था, लेकिन रिकवरी सिर्फ़ कुछ हद तक दखल की वजह से हुई है।” “मार्केट भी 91-प्रति-डॉलर लेवल से दूर जा रहा था और ट्रेडर्स लॉन्ग डॉलर पोज़िशन काट रहे थे।” पिछले चार सेशन में रुपया अब तक के सबसे निचले लेवल पर आ गया था, जिस पर लगातार फॉरेन पोर्टफोलियो आउटफ्लो और इंडिया-US ट्रेड बातचीत को लेकर अनिश्चितता का दबाव था। हालांकि, मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने कहा कि 91 प्रति डॉलर के पास रेजिस्टेंस और डॉलर की कम डिमांड ने बुधवार (16 दिसंबर) को करेंसी को स्टेबल करने में मदद की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें