Get App

Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर हुआ बंद, 89.35–89.90 के बीच रहने की उम्मीद

Rupee Vs Dollar: दिलीप परमार ने कहा, "आने वाले दिनों में US डॉलर के मुकाबले रुपये पर दबाव बना रह सकता है, क्योंकि US डॉलर की डिमांड और सप्लाई के बीच अंदरूनी असंतुलन बना रह सकता है।"परमार ने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म में, स्पॉट USD-INR को 89.95 पर रेजिस्टेंस और 89.30 पर सपोर्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:26 PM
Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर हुआ बंद, 89.35–89.90 के बीच रहने की उम्मीद
फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि रुपये में लगातार कमजोरी मुख्य रूप से बढ़ते ट्रेड डेफिसिट, भारत-US ट्रेड डील में देरी और सेंट्रल बैंक के सीमित दखल की वजह से है।

 Rupee Vs Dollar:  सोमवार को अमेरिकी करेंसी की मज़बूत मार्केट डिमांड की वजह से रुपया 8 पैसे गिरकर US डॉलर के मुकाबले 89.53 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि रुपये में लगातार कमजोरी मुख्य रूप से बढ़ते ट्रेड डेफिसिट, भारत-US ट्रेड डील में देरी और सेंट्रल बैंक के सीमित दखल की वजह से है।

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "आने वाले दिनों में US डॉलर के मुकाबले रुपये पर दबाव बना रह सकता है, क्योंकि US डॉलर की डिमांड और सप्लाई के बीच अंदरूनी असंतुलन बना रह सकता है।"परमार ने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म में, स्पॉट USD-INR को 89.95 पर रेजिस्टेंस और 89.30 पर सपोर्ट है।

इस बीच डॉलर इंडेक्स, जो छह करेंसी के बास्केट के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापता है, 0.17 परसेंट बढ़कर 99.28 पर ट्रेड कर रहा था। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स ट्रेड में 1.86 परसेंट बढ़कर USD 63.55 प्रति बैरल हो गया।

घरेलू इक्विटी मार्केट में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए। सेंसेक्स 64.77 पॉइंट गिरकर 85,641.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 27.20 पॉइंट फिसलकर 26,175.75 पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें