Rupee Vs Dollar: सोमवार को अमेरिकी करेंसी की मज़बूत मार्केट डिमांड की वजह से रुपया 8 पैसे गिरकर US डॉलर के मुकाबले 89.53 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि रुपये में लगातार कमजोरी मुख्य रूप से बढ़ते ट्रेड डेफिसिट, भारत-US ट्रेड डील में देरी और सेंट्रल बैंक के सीमित दखल की वजह से है।
