Rupee Vs Dollar: भारतीय रुपया बुधवार 17 सितंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.84 पर मज़बूती के साथ खुला, फिर शुरुआती कारोबार में 87.81 के स्तर को छू गया, जो पिछले बंद भाव 88.09 से 28 पैसे की बढ़त दर्शाता है। कमजोर डॉलर इंडेक्स और फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में कमी के चलते रुपया 29 अगस्त के बाद अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है।