Get App

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत में खत्म किया 51 साल का सूखा, कैंपबेल-शाई होप ने किया कमाल

IND vs WI: दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया। कैंपबेल ने 115 और होप ने 103 रन बनाए। कैंपबेल और शाई होप ने मिलकर 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 51 साल बाद पहली बार वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों ने भारत में एक ही पारी में शतक जड़ने का शानदार कारनामा किया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 3:22 PM
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत में खत्म किया 51 साल का सूखा,  कैंपबेल-शाई होप ने किया कमाल
IND vs WI: कैंपबेल और शाई होप ने मिलकर 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों का दूसरा मैच खेला जा रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच में आज चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम ने बड़ा कमाल कर दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शानदार शतक लगाया है। जॉन कैंपबेल ने 199 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाकर 115 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 214 गेंदों में 103 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

कैंपबेल और शाई होप ने मिलकर 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोनों ने भारत में एक ही पारी में शतक लगाकर वेस्टइंडीज का 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले ऐसा 1974 में हुआ था।

1974 में हुआ था कारनामा

1974 के बाद पहली बार भारत में किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। तब बेंगलुरु में हुए मैच में ओपनर गॉर्डन ग्रीनिज ने 208 गेंदों पर 107 रन बनाए थे, जबकि कप्तान क्लाइव लॉयड ने पांचवें नंबर पर उतरकर 149 गेंदों में 163 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं अब कैंपबेल और शाई होप ने इस रिकॉर्ड को बनाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें