IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों का दूसरा मैच खेला जा रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच में आज चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम ने बड़ा कमाल कर दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शानदार शतक लगाया है। जॉन कैंपबेल ने 199 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाकर 115 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 214 गेंदों में 103 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।