Silver price: चांदी की हॉलमार्किंग अगले 6 महीने में अनिवार्य हो सकती है। CNBC-आवाज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में BIS के DG प्रमोद तिवारी ने बताया कि अभी इसका ट्रायल फेज है लेकिन जल्दी ही इसे अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 महीने के अंदर चांदी की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो सकती है। 1 सितंबर से चांदी की स्वैच्छिक हॉलमार्किंग शुरू हुई है। ट्रायल सफल होने के बाद अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू होगी।