Get App

Sliver Price Today: फिर बढ़ी चांदी की चमक, डॉलर, बॉन्ड यील्ड में कमजोरी से मिला सपोर्ट, क्या 1.25 लाख की होगी चांदी

Sliver Price Today: भारत में चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की दरों के साथ-साथ रुपये-डॉलर के एक्सचेंज रेट पर भी निर्भर करती हैं। अगर डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत कमजोर होती है और ग्लोबल कीमतें स्थिर रहती हैं तो चांदी भारतीय खरीदारों के लिए महंगी हो जाती है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 1:35 PM
Sliver Price Today: फिर बढ़ी चांदी की चमक, डॉलर, बॉन्ड यील्ड में कमजोरी से मिला सपोर्ट, क्या 1.25 लाख की होगी चांदी
ट्रेडर्स द्वारा फ्रेश बाईंग के कारण फ्यूचर्स ट्रेडिंग में चांदी की कीमतों में तेजी आई है।

Sliver Price Today: MCX पर चांदी की कीमतों में तेजी आई है और यह एक बार रिकॉर्ड हाई लगाता नजर आया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का भाव ₹1.10 लाख प्रति किलोग्राम के पार निकली है। CNBC-TV18 के मुताबिक स्पॉट मार्केट में चांदी 109.90 रुपये प्रति ग्राम या ₹1,09,900 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। इससे पहले भी 18 जून को चांदी के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे।

ट्रेडर्स द्वारा फ्रेश बाईंग के कारण फ्यूचर्स ट्रेडिंग में चांदी की कीमतों में तेजी आई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल स्तर पर चांदी का हाजिर भाव 0.4% बढ़कर 37.17 डॉलर प्रति औंस हो गई।

MCX पर 1 हफ्ते में 0.06 फीसदी की गिरावट आई जबकि 1 महीने में इसमें 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक इसमें 25 फीसदी की तेजी आई है। वहीं 1 साल में एमसीएक्स पर चांदी ने 17 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बता दें कि भारत में चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की दरों के साथ-साथ रुपये-डॉलर के एक्सचेंज रेट पर भी निर्भर करती हैं। अगर डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत कमजोर होती है और ग्लोबल कीमतें स्थिर रहती हैं तो चांदी भारतीय खरीदारों के लिए महंगी हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें