शुगर स्टॉक्स में जोरदार तेजी, अल नीनो के आगमन से चीनी उत्पादन और घटने का डर बढ़ा

इस मॉनसूनी सीजन पर एल नीनो के प्रभाव की आशंका के चलते चीनी के उत्पादन में गिरावट का डर पैदा हो गया है जिससे चलते शुगर स्टॉक्स में तेजी आई है। ऑमतौर पर ये माना जाता है कि अल-नीनो इफेक्ट के चलते भारत में कम बारिश होती है। जानकारों का कहना कहना कि पृथ्वी को गर्म करने वाली इस मौसमी घटना के चलते भारत, ब्राजील और थाईलैंड जैसे प्रमुख चीनी उत्पादक देशों पर प्रतीकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है

अपडेटेड Jun 09, 2023 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर में समाप्त होने वाले 2022-23 मार्केटिंग ईयर के 15 अप्रैल तक भारत का चीनी उत्पादन 6 फीसदी गिरकर 311 लाख टन पर रहा था। अल-नीनो इसमें आने वाली और गिरावट चीनी की कीमतों को और ज्यादा बढ़ा देगी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    दुनिया के सबसे बड़े चीनी उत्पादक देश भारत में 9 जून की सुबह चीनी उत्पादक कंपनियों के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इसके पहले अमेरिकी शुगर फ्यूचर्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। इस मॉनसूनी सीजन पर एल नीनो के प्रभाव की आशंका के चलते चीनी के उत्पादन में गिरावट का डर पैदा हो गया है जिससे चलते शुगर स्टॉक्स में तेजी आई है। बता दें कि प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में समुद्री सतह के तापमान के बढ़ने की स्थिति के ही अल-नीनो (El Nino) कहा जाता है। इससे पूरी दुनिया के मौसम पर असर पड़ता है। ऑमतौर पर ये माना जाता है कि अल-नीनो इफेक्ट के चलते भारत में कम बारिश होती है।

    जानकारों का कहना कहना कि पृथ्वी को गर्म करने वाली इस मौसमी घटना के चलते भारत, ब्राजील और थाईलैंड जैसे प्रमुख चीनी उत्पादक देशों पर प्रतीकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसके चलते चीनी उत्पादन में गिरावट आएगी और इसकी आपूर्ति में कमी आएगी। इससे चीनी की कीमतों में बढ़त देखने को मिलेगी। इस आशंका के चलते ही आज शुगर स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है।

    अल नीनो ने दे दी दस्तक 


    8 जून को अमेरिकी चीनी वायदा (यूएस शुगर फ्यूचर्स) 4 फीसदी बढ़कर 25.48 डॉलर पर सेटल हुआ था। यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के क्लाइमेट प्रेडिक्शन सेंटर ने 8 जून को कहा था कि अल नीनो ने दस्तक दे दी है। ये दुनिया में तापमान और गर्म करेगा।

    अमेरिकी क्लाइमेट प्रेडिक्शन सेंटर की जलवायु वैज्ञानिक मिशेल एल हेयुरेक्स (Michelle L’Heureux) ने कहा कि अपनी ताकत के आधार पर, अल नीनो कई तरह के प्रभाव पैदा कर सकता है। इसके चलते दुनिया के कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है और कही, सूखे का जोखिम बढ़ा सकता है।

    हाई ग्रोथ और लो इन्फ्लेशन भारत को बनाते हैं खास, चुनिंदा आईटी और सरकारी कंपनियों में खरीदारी के शानदार मौके

    शुगर उत्पादन में गिरावट

    इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (Indian Sugar Mills Association) के मुताबिक सितंबर में समाप्त होने वाले 2022-23 मार्केटिंग ईयर के 15 अप्रैल तक भारत का चीनी उत्पादन 6 फीसदी गिरकर 311 लाख टन पर रहा था। अल-नीनो इसमें आने वाली और गिरावट चीनी की कीमतों को और ज्यादा बढ़ा देगी।

    बता दें कि 11.40 बजे के आसपास नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड 3.5 फीसदी बढ़कर 277.65 रुपये पर नजर आ रहा था। एनएसई पर ही बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड 2.45 फीसदी बढ़कर 405.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं, मवाना शुगर्स लिमिटेड 2.82 फीसदी बढ़कर 98.40 रुपये पर और डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2.3 फीसदी बढ़कर 372.55 रुपये पर नजर आ रहा था।

    Sudhanshu Dubey

    Sudhanshu Dubey

    First Published: Jun 09, 2023 1:12 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।