Sugar export : भारत से ऑर्गेनिक शुगर के एक्सपोर्ट को मंजूरी मिल गई है। सरकार ने इसके एक्सपोर्ट की मंजूरी दे दी है। नियमों के तहत एक्सपोर्ट को मंजूरी मिली है। इस वित्त वर्ष में 50,000 MT एक्सपोर्ट को मंजूरी मिली है। इसके बारे में विदेश व्यापार महानिदेशालय( DGFT) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहले ऑर्गेनिक शुगर प्रतिबंधित कैटेगरी थी। 18 अक्टूबर 2023 को इसके एक्सपोर्ट पर रोक लगी थी। अब भारत सरकार ने फॉरेन ट्रेड पॉलिसी 2023 के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए ऑर्गेनिक चीनी के निर्यात को 'प्रतिबंधित'(Restricted) कैटेगरी से निकालकर एक निश्चित सीमा के साथ मंजूरी दे दी है।
