Sugar Price: इंटरनेशनल मार्केट में चीनी के कीमतों में भारी गिरावट है। चीनी के भाव मार्च 2021 के बाद सबसे निचले स्तरों पर फिसल गए हैं। चीनी के भाव 4.5 साल के निचले स्तरों पर पहुंचे । भाव 15 सेंट प्रति पाउंड के करीब पहुंचे।
Sugar Price: इंटरनेशनल मार्केट में चीनी के कीमतों में भारी गिरावट है। चीनी के भाव मार्च 2021 के बाद सबसे निचले स्तरों पर फिसल गए हैं। चीनी के भाव 4.5 साल के निचले स्तरों पर पहुंचे । भाव 15 सेंट प्रति पाउंड के करीब पहुंचे।
दरअसल, बाजार में सप्लाई बढ़ने से कीमतों में दबाव देखने को मिला। ब्राजील में चीनी का उत्पादन 11% बढ़ा है। बाजार को 43.2 मिलियन टन उत्पादन की उम्मीद है। भारत, थाईलैंड में भी उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।
इंटरनेशनल मार्केट में चीनी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में चीनी की कीमतों में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि 1 महीने में यह 3 फीसदी लुढ़का है। जनवरी 2025 से अब तक चीनी के भाव में 22 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 1 साल में इसमें 32 फीसदी की गिरावट आई है।
ISMA के दीपक बल्लानी ने कहा कि बाजार को उम्मीद थी कि अक्टूबर में चीनी की डिमांड अच्छी होगी लेकिन चीनी की मांग काफी कम रही और एक्सपोर्ट बाजार भी कमजोर रहा। यहीं कारण है कि कीमतों में दबाव दिखा है। इस साल मांग 280 लाख टन रही जबकि पिछले साल 290 लाख टन थी। ग्लोबल बाजार में 4 मिलिटन टन का सरप्लस रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि अगले साल भारत में उत्पादन 335 लाख टन का रहने की उम्मीद है। हमारी सरकार से 2 मिलियन टन चीनी एक्सपोर्ट की मांग है।
उन्होंने कहा कि उत्पादन ज्यादा होने से एथेनॉल डायवर्जन बढ़ेगा। एथेनॉल के लिए 3.4 मिलियन टन का डायवर्जन निराशाजनक है। पिछले 3सालों से एथेलॉन के प्राइस रिवाइस नहीं किए गए है जबकि रॉ मेटरियल के प्राइस रिवाइस किए गए है। जो बहुत कंसर्न है इंडस्ट्रीज के लिए। सरकार एथेलॉन की इंडस्ट्री लगवाई है लेकिन नीति अभी तक साफ नहीं हुई। हमारी सरकार से मांग है कि सरकार को एथेनॉल पर E20 के लिए एक रोडमैप लाने की जरूरत है। हमारे पास कैपिसिटी ज्यादा है बस डिमांड बढ़ने की जरुरत है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।